एआरटीओ पर हो सकती है कार्रवाई, प्रभारी मंत्री से हुई शिकायत
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार लखीमपुर पहुंचे। जहां उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक खत्म होने के बाद तिकोनिया बस यूनियन के पदाधिकारी प्रभारी मंत्री से मिले और उन्होंने एआरटीओ बीके सिंह पर बस फिटनेस के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
बस यूनियन तिकुनिया के अध्यक्ष मोनू राणा ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन दिया और उन्होंने प्रभारी मंत्री से बताया कि आरटीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। दलालों की कार्यालय में पेट के साथ ही एआरटीओ द्वारा भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन्हीं शिकायतों के चलते अभी कुछ रोज पहले खीरी पहुंचे मंडलायुक्त ने भी आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया था और कार्यों को सुधारने के निर्देश एआरटीओ को दिए थे। परंतु अभी तक एआरटीओ बीके सिंह की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ है। बस यूनियन ने एआरटीओ बीके सिंह पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। यूनियन ने प्रभारी मंत्री से कहा है कि बस की फिटनेस के नाम पर एआरटीओ 20 हजार रुपए लेते हैं। ऐसा न करने पर वह बस मालिकों पर अनावश्यक दबाव बनाते हैं। बस यूनियन ने आरटीओ कार्यालय में दलालों द्वारा काम किए जाने की भी शिकायत की आरोप लगाया। कार्यालय में बिना दलालों के कोई भी काम नहीं होता है। प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Comments
Post a Comment