संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को लेकर तय हुई रणनीति

संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को लेकर तय हुई रणनीति


डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। शनिवार को प्रस्तावित ‘संचारी रोग नियत्रंण अभियान’  आगामी 01 मार्च से 31 मार्च तक के कुशल संचालन हेतु एवं 16 मार्च से ‘दस्तक अभियान’ हेतु जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अन्र्तविभागीय बैठक आयोजित हुई।
  बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि सभी विभाग शासनादेश के अनुसार सभी गांवों में साफ-सफाई मच्छररोधी दवाओं व अन्य संचारी रोग के प्रति जागरूकता सुनिश्चित करने हेतु ब्लाक स्तर पर अधीक्षक तथा खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में सद्यन सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया जाय तथा सभी ग्राम प्रधानों को ग्राम स्तर पर गतिविधियों हेतु नोडल बनाते हुए निर्धारित गतिविधियां संचालित कराई जाय। उन्होनें निर्देश दिया कि नगर पालिका/नगर पंचायत शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर विशेष साफ-सफाई, फागिंग एवं लार्बीसाइड का छिड़काव कराये एवं किसी विभाग द्वारा अपने कार्य में शिथिलता न बरती जाय।
  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज अग्रवाल ने सभी अधीक्षकों को निर्देशित किया कि दस्तक अभियान के दौरान घरों में स्टीकर अवश्य चिपका दिये जाय तथा जनमानस को वेक्टर बार्न डिजीज के सम्बन्ध में बचाव एवं रोकथाम की जानकारी दी जाय। साथ ही साथ आरबीएसके की समस्त गाड़ियों में संचारी रोग अभियान सम्बन्धित बैनर लगाए जाय। आशा कार्यकर्ती घर-घर जाकर ज्वर रोगियों की रक्तपट्टिका बनाएगी तथा रोगियों की लाइन लिस्ट तैयार करेगी। घर के अंदर जाकर मच्छर जनित परिस्थितियों की जांच करेगी एवं क्लोरीनेशन डेमो देगी। गांव स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी, स्वच्छता प्रेरक/स्वच्छताग्राही, ग्राम रोजगार सेवक, सफाई कर्मी की टीम बनाकर गतिविधियों का आयोजन किया जाय। ग्राम में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक का आयोजन अवश्य हो। स्वच्छता समिति की बैठक में उपलब्ध फण्ड व्यय करने की कार्य योजना का अनुमोदन अवश्य प्राप्त किया जाए तथा कार्यवाही रजिस्टर पर अवश्य अंकित की जाय। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज अग्रवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरपी दीक्षित, डाॅ. बीसी पन्त, डाॅ. रवीन्द्र शर्मा सहित नगर पालिका/नगर पंचायत, शिक्षा, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग के अधिकारी तथा समस्त अधीक्षक एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Comments