लखीमपुर खीरी सहित यूपी के 15 जिले लॉक डाउन, जाने क्या है लॉक डाउन
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को लॉक डाउन कर दिया है। यह सभी जिले उन जिलों में आते हैं जहां कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जहां मोदी सरकार ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थी, यह पूरी तरह से सफल रहा। रविवार करीब शाम 5 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जहां जनता कर्फ्यू के सफल होने पर प्रदेश की जनता को धन्यवाद किया। वहीं सतर्कता पूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को लॉक डाउन कर दिया है, जहां कोरोना के मरीज मिले हैं। इस वायरस के संक्रमण को आसानी से रोका नहीं जा सकता, इसीलिए सरकार कुछ ठोस कदम उठा रही है। यह सभी जिले 23 से 25 मार्च तक लॉक डाउन रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर इस लॉक डाउन की समय अवधि को बढ़ाया जा सकता है। मीडिया को जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर जिले पूरी तरह से पहले चरण में लॉक डाउन कर दिया है।
क्या होता है लॉक डाउन
लॉक डाउन हो जाने के बाद किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। आप लॉग डाउन के बारे में विस्तार से समझ सकते हैं। लॉक डाउन एक सिस्टम है जो महामारी या विषम परिस्थितियों में लागू किया जाता है। इसमें आप घर से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकल सकते हैं, आपकी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए मेडिकल स्टोर, सब्जी व जनरल स्टोर खुले रहेंगे। जरूरत पड़ने पर ही आप बाहर निकले। लॉक डाउन के समय काल में इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। आप बीमारी की स्थिति में य बैंक सेवा के लिए घर से बाहर निकल सकते हैं। इमरजेंसी की स्थिति में 112 पर कॉल कर सकते हैं। इस दौरान पुलिस की गाड़ियां लगातार गश्त करती रहेंगी। यूपी रोडवेज को भी 25 मार्च तक बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि जो लोग कहीं से भी बाहर आए हैं वे अपने आपको घर में ही रखें, बाहर न निकले। यह विदेशी नागरिकों के लिए ही नहीं है। अगर आप किसी पड़ोसी प्रदेश से भी आए हैं तो आप अपने आप को घर में ही बंद रखें। इमरजेंसी होने पर 112 पर कॉल कर सकते हैं। चिकित्सीय आवश्यकता के लिए 108 एंबुलेंस की गाड़ियां आपकी सेवा के लिए तैयार हैं। किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी अपील की अलग-अलग रह कर पूजा व नमाज अदा करें, इसके पीछे उद्देश्य मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि इन सभी जिलों को सेनीटाइज किया जाएगा। जिससे कोरोना खतरे को कम किया जा सके।
नेपाल सीमा से सटे जिलों पर भी हो सकता है फैसला
उत्तर प्रदेश सरकार उन जिलों पर भी नजर बनाए हैं जो नेपाल सीमा से भारत को जोड़ते हैं। इनमें लखीमपुर खीरी सहित बहराइच,पीलीभीत, बस्ती आदि जिले आते हैं। इन सभी पर भी उत्तर प्रदेश सरकार की नजर है आवश्यकता पड़ने पर इन्हें ब्लॉक डाउन किया जा सकता है। लखीमपुर में कोरोना मरीज के मिलने के कारण लॉक डाउन कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment