कोरोना को लेकर जन जागरूकता, डीएम-एसपी ने किया बॉर्डर का निरीक्षण

निरीक्षण करने भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचे डीएम और एसपी


देव श्रीवास्तव
तिकुनिया-खीरी। भारत सहित अन्य देशों में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के चलते जिलाधिकारी काफी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ भारत नेपाल सीमा खाखरा ओला पुल पर निरीक्षण किया।
  जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह, कप्तान पूनम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल, सीएससी प्रभारी निघासन लालजी पासी के साथ मंगलवार को दोपहर बाद 4ः45 बजे नेपाल सीमा में स्थित मोहाना नदी के पुल पर पहुंचे, जहां पर नेपाल के एसडीएम हीरालाल चौधरी, कस्टम अधिकारी रामचंद्र ढकाल ने भारत के अधिकारियों का स्वागत किया। इसके बाद डीएम ने कोरोना वायरस के बाबत लोगों की आवाजाही के जानकारी ली। जिस पर नेपाल के एसडीएम हीरालाल ने रोजाना तीन चार सौ लोगों के आवागमन को बताया। इसके बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ नेपाल के हेल्थ डेस्क सेवा पर जाकर कोरोना वायरस के बाबत डॉक्टरों से जानकारी ली। नेपाल के डॉक्टर ने बताया कि अभी तक इस रोग का कोई मरीज या नहीं मिला है। नेपाल से आने-जाने वालों को सभी की जांच रोजाना की जाती है। इस पर डीएम ने कहा यदि किसी हेल्प की जरूरत हो तो तत्काल बताते रहे, हम आप आपस में मिलकर के सतर्कता बनाए रखें, जिससे कि लोगों को किसी प्रकार का संक्रमण ना हो सके। मोहाना नदी के नेपाल पुल से वापस आकर एसएसबी पोस्ट पर जांच कर रही टीम के डॉ. अनिल सिंह वर्मा, डॉ. अरविंद पटेल, एएनएम सरोज वर्मा, ब्रह्मा देवी, फार्मासिस्ट रामसेवक से लोगों के आवागमन की रिपोर्ट मांगी। जिसमें डॉ. अजय सिंह वर्मा ने बताया 500 लोगों की इंट्री मशीन से जांच कर की गई है। इसमें कोई भी मरीज कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। इस दौरान कस्टम कमांडेंट विजय सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के बाबत आने जाने वाले नागरिकों को रोजाना एसएसबी के जवानों द्वारा हिदायतें दी जा रही है।

कोरोना वायरस को लेकर बार्डर पर चलाया जनजागरण अभियान

पलियाकलां-खीरी। नेपाल बार्डर पर दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल के बीच वास करने वाली आदिवासी थारू जनजाति को कोरोना वायरस से बचने के लिए एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर वायरस से बचाव के तरीके अपनाने के उपाय बताते हुए उन्हें जागरुक करने का कार्य किया।
  थारु क्षेत्र के कजरिया, मसानखम्भ, पिपरौला,ढकिया, बजाही, कुतिया कब्र के अलावा 47 गांव की करीब 50 हजार आबादी 23 गांव पंचायत पर स्वास्थ्य विभाग के दो स्वास्थ्य केंद्र तो है पर कोई डॉक्टर नही। उधर कोरोना वायरस को लेकर थारु समाज को जागरुक करने के लिये एकल अभियान के भारत नेपालसमन्वय ओमप्रकाश ने थारू समाज के गांव में घर घर पहुंचकर उन्हें इस महामारी से बचाने के लिये विभिन्न जानकारियां देते हुए उन्हें अपनाने की अपील की। भारत नेपालसमन्वयक ने बताया कि एकल अभियान नेपाल बार्डर पर बसे प्राकृतिक माता के बेटे बेटियों को इस महामारी से बचाने के लिए इन्ही के समाज के लोगों ने घर घर जाकर लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे है। बताया कि शिक्षा के अभाव में कई तरह की मनगढ़ंत बातें थारु समाज में फैली हुई हैं। एकल अभियान में थारू समाज के श्याम कजरिया, नवीन राणा, अतुल राणा, रामआसरे, बिहारी दास, अनिता, मुस्कान, सरबन आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Comments