आप खुद भाड़ में जाएंगे या मैं छोड़कर आऊं..
केडीएस न्यूज़ डेस्क
देव श्रीवास्तव
महाराष्ट्र- महानगरों से पूरे देश में मजदूरों का पलायन जारी है। ऐसे में इस पर राजनीति होना भी जायज है, परंतु इन सबके बीच कुछ ऐसा भी हो रहा है जो राजनीति से अलग परंतु राजनीति से प्रेरित जरूर है। अपने खास अंदाज के लिए जाने-जाने वाले अभिनेता अनुपम खेर का एक ट्वीट तो यही बयां कर रहा है। शायद वह किसी पार्टी को या व्यक्ति को नसीहत देने की कोशिश कर रहे हैं! आइए हम बताते हैं आपको कि उन्होंने अपने इस ट्वीट में ऐसा क्या लिखा है।
अपने तल्ख लहजे व चटपटे अंदाज के लिए जाने जाते हैं फिल्म अभिनेता अनुपम खेर। उनकी हर एक अदा उनके फैंस को बेहद पसंद है। उनके ट्विटर हैंडल का भी कुछ यही हाल है हर बार उनके ट्विटर हैंडल पर लिखा जाने वाला शब्द उनके फैंस के लिए बहुत खास होता है, परंतु इस बार अनुपम खेर ने जो ट्वीट किया है उसमें राजनीति की प्रेरणा समाहित है और शायद उनका यह ट्वीट किसी को प्रेरणा देने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा है "कुछ लोगों की सोच देख कर दिल करता है कह दूं आप खुद ही भाड़ में जाएंगे या मैं छोड़कर आऊं..." उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। प्रवासी मजदूरों को लेकर राजनीति दलों में चल रही खींचतान के बीच अनुपम खेर का यह ट्वीट शायद इन प्रवासी मजदूरों को लेकर ही किया गया है। इस ट्वीट के पीछे उनकी क्या मंशा है यह तो वह खुद ही जानते हैं परंतु लोग उन्हें आज जिस रूप में देख रहे हैं उससे तो यही लगता है कि उनका यह ट्वीट कांग्रेश के कुछ दिग्गजों को लेकर किया गया है। अब देखना है कि इस ट्वीट पर राजनीति होती है या नहीं!
अगर आपको हमारे द्वारा दी जा रही खबरें पसंद आ रही हैं तो हमें लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें आप हमें हमारे टि्वटर हैंडल पर KDSNEWS1 पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment