प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराएं- जिलाधिकारी

प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराएं- जिलाधिकारी



निर्माण स्थालों पर हेल्थ डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित की जायेगी- पुलकित खरे


निर्माण कार्य निर्धारित समय पर गुणवत्ता परक तथा मानक अनुरूप पूर्ण न होने पर संबंधित जेई एवं ठेकेदार के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी:- डीएम


उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग, सेवायोजन एवं लीड बैंक संयुक्त रूप से ब्लाकवार रोजगार शिविर का आयोजन करें- खरे

फैज़ी खान
हरदोई- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत जनपद में आये प्रवासियों को अधिक से अधिक रोजगार विभिन्न विभागों के माध्यम से उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में कलेक्टेªट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा के अलावा अपने विभाग से क्रियान्वित होने वाली अन्य समस्त रोजगार परक योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार प्राथमिकता पर रोजगार उपलब्ध कराते हुए लाभान्वित करें।


बैठक में जिलाधिकारी ने जिला उद्योग केन्द्र, जिला खादी ग्रामोद्योग, जिला सेवा योजन अधिकारी तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये कि कल मंगलवार से शनिवार तक छः ब्लाकों पर संयुक्त रूप से रोजगार शिविर का आयोजन करें तथा शिविर आयोजित करने से पहले संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को सूचित करें और बीडीओं के माध्यम से गांवों में आये कुशल प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में शिविरों की तिथि एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करायें तथा शिविर में आने वाले प्रवासियों को उनके कार्य एवं कौशल अनुसार फार्म आदि भरने में संबंधित विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया जायेगा। उन्होने कहा कि शिविर में उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा योजना, माटीकला, मुद्रा लोन एवं बुनकर मुद्रा लोन तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रवासियों का चयन करेंगें और चयनित लाभाथियों को प्रशिक्षण प्राप्त कराते हुए निर्धारित समय पर रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


श्री खरे ने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये कि विभिन्न विभागों द्वारा प्रवासियों के रोजगार हेतु लोन से संबंधित भेजी गयी पत्रावलियों पर क्षेत्रीय बैंकों के माध्यम से तत्काल प्रभाव से लोन स्वीकृत कराये तथा प्रवासियों की पत्रावलियों के लोन स्वीकृत करने में देरी एवं लापरवारी करने वाले संबंधित बैंकों के विरूद्व कार्यवाही करें। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण में विलम्ब एवं लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता आरईएस को निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन पांच निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें और फोटो सहित निरीक्षण आख्या प्रतिदिन सायं उन्हें आवास पर उपलब्ध करायें। उन्होने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर गुणवत्ता परक तथा मानक अनुरूप पूर्ण न होने पर संबंधित जेई एवं ठेकेदार के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही बैठक में जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम, कृषि, लघु सिंचाई तथा पीडब्लूडी आदि विभाग के अधिकारियों से कहा कि जनपद में आये अधिक से अधिक प्रवासियों से उनके दूरभाष पर संपर्क करें और उन्हें अपनी विभागीय योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने हेतु प्रेरित करने के साथ रोजगार उपलब्ध करातेे हुए उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन निर्माण स्थालों पर 10 से अधिक श्रमिक कार्य कर रहें है वहां हेल्थ डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित की जायेगी, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक कार्य पर आने वाले श्रमिक आदि की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ पल्स आक्सीमीटर द्वारा तापमान की जांच की जायेगी तथा हाथ साफ करने के लिए सेनेटाइजर एवं साबुन-पानी की व्यवस्था की जायेगी और औचक निरीक्षण में जिस निर्माण स्थल पर हेल्थ डेस्क नहीं मिलेगी वहां के ठेकेदार के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी प्रान्तीय खंड व द्वितीय, जिला सेवायोजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments