क्या हुआ जब अस्पताल अपनी रिपोर्ट लेने पहुंच गए कोरोना के मरीज

क्या हुआ जब अस्पताल अपनी रिपोर्ट लेने पहुंच गए कोरोना के मरीज



आजाद
लखीमपुर-खीरी। जिला अस्पताल में फिर दो कोरोना के धनानात्मक मरीज पहुंच गए, जो अपनी रिपोर्ट लेने पहुंचे थे। दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल में जहां रिपोर्ट बनाई जाती है दो व्यक्ति पहुंचे। इनमें से एक 58 वर्ष और दूसरे की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। जिसमें से एक जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम बाजूडीहा का रहने वाला है और दूसरा पलिया का बताया जा रहा है।

कोरोना की धनात्मक रिपोर्ट मालूम होते ही इन दोनों मरीजों ने स्वयं ही चिकित्सकों को बताया कि उन्हें कोरोना है। जिला अस्पताल में भी हड़कंप मच गया। यह जानने के बाद कि ये दोनों मरीज कोरोना के हैं। पूरे परिसर में खामोशी छा गई। लोग अपनी सीटों से उठकर भी इधर उधर चले गए। इसके बाद तत्काल मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. आरसी अग्रवाल ने एंबुलेंस बुलाकर इन दोनों को जगसड़ के क़वारेंटाइन सेंटर भिजवाने का प्रबंध किया। एक हफ्ता पहले भी तीन मरीज खुद ही अस्पताल पहुंचे थे, जोकि पॉजिटिव थे। उन्हें अस्पताल जाकर खुद बताना पड़ा था कि वे पॉजिटिव हैं। लिहाजा उन्हें भर्ती किया जाए।इनमें से एक मरीज तो सीएमओ कार्यालय पहुंच गया था जिले में तेजी से फैल रहे वायरस के कारण लोगों में अब धीरे-धीरे दहशत का माहौल बनता जा रहा है।गली मुहल्लों में लोग शाम ढलते ही निकलना भी बंद कर रहे हैं। सीएमएस डॉ.आरसीअग्रवाल ने बताया कि दोनों मरीजों को जगसड के क़वारेंटाइन सेंटर भिजवा दिया गया है यह दोनों रिपोर्ट लेने आए थे।

Comments