लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें- सिलाई केंद्र का उद्घाटन, व्यापारिक संगठन फ्रेम की बैठक सहित अन्य

क्षेत्र पंचायत ईसानगर की बैठक सम्पन्न



खमरिया-खीरी। शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत ईसानगर की बैठक में खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह व ब्लॉक प्रमुख अनीता देवी की अध्यक्षता में ब्लॉक परिसर में संपन्न हुई। बैठक में सांसद रेखा अरूण वर्मा तथा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी मौजूद रहे।

  ईसानगर ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को आयोजित हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में आये पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए सांसद रेखा अरुण वर्मा ने कहा कि गांवों तक सरकार की विकास योजनाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी आप सब की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तमाम गांव स्वच्छता सहित अपने विकास कार्यों को लेकर पुरस्कृत किए जा चुके हैं, किसी भी गांव का विकास उस गांव के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और गांव की जनता द्वारा दिए गए सहयोग पर निर्भर करता है। विधायक बालाप्रसाद अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में धन की कमी के बावजूद सरकार ने विकास कार्यों की गति को धीमा नहीं होने दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, वृक्षारोपण, गौ-संरक्षण और जल संरक्षण जैसी योजनाओं की चर्चा करते हुए सभी ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपील की कि अपने गांवों में जन सहयोग लेकर इन योजनाओं को धरातल पर उतारे, जिससे कि आपका गांव भी स्वच्छ सुंदर और समृद्ध बन सके। अंत में बैठक का समापन ब्लाक प्रमुख पति प्रेम गौतम ने सभी का धन्यवाद करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की। इससे पूर्व आए हुए अतिथियों का खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने सम्मान किया। इस दौरान तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।


तार-तार हुई सोशल डिस्टेंसिंग

ईसानगर ब्लॉक परिसर में हुई बैठक में पंचायत सदस्यों, प्रधानों सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी के पहुंचने के बाद परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होती दिखाई दी। 


स्वयं सहायता समूह के सिलाई केन्द्र का हुआ उद्घाटन


मितौली-खीरी। मितौली खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने प्राथमिक विद्यालय रतहरी में संचालित स्वयं सहायता एवं फत्तेपुर में ग्राम पंचायत सचिवालय में स्थित शासन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह सिलाई केन्द्रों का उद्दघाटन फीता काटकर किया। इन केन्द्रों पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में दिए जाने वाले ड्रेसों की सिलाई की जाएगी जिसमें अच्छी गुणवत्तापरक ड्रेस स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा बच्चों की वेशभूषा तैयार करके बच्चों को वितरित की जाएगी। साथ ही गांव की  ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार भी मिलेगा। इस अवसर पर फत्तेपुर ग्राम प्रधान राजेश,  विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र प्रताप सिंह, विमल वर्मा, ग्राम शिक्षा निधि के पदाधिकारी व सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।


तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार

सिंगाही-खीरी। पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध असलहा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सिंगाही प्रदीप सिंह ने बताया कि वह अपने हमराहियों के साथ हरद्वाही बाजार की तरफ जा रहे थे कि तभी क्लेशहरण तिराहे पर एक व्यक्ति हरद्वाही बाजार की तरफ से आता हुआ दिखाई पड़ा। पुलिस का वाहन देख वह हड़बड़ाहट में कदम बढ़ाने लगा, शंका होने पर हमराहियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम प्रेमपति पुत्र विश्राम निवासी सिंगहा खुर्द थाना सिंगाही बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद 315 बोर देशी तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है, जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर आम्र्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिंगाही प्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक अंसार हुसैन रिजवी, हेड कांस्टेबिल राजेश्वर कुमार सिंह, कांस्टेबिल सौरभ कुमार शामिल रहे।



फैम ने उठाई मिठाई कारोबारियों की आवाज 

एफएसएसएआई को पत्र भेज 24 फरवरी 2020 के आदेश को वापस लेने का किया आग्रह

लखीमपुर-खीरी। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल (फैम) द्वारा राष्ट्र की भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के समक्ष मिठाई विक्रेताओं का पक्ष रखते खुली मिठाइयों पर लागू होने वाले फूड सेफ्टी अथॉरिटी के 24 फरवरी 2020 के आदेश को वापस लेने का आग्रह किया है।

  फैम के जिलाध्यक्ष अंबुज अग्रवाल, युवा जिला महामंत्री लक्ष्य अग्रवाल, नगर युवा अध्यक्ष अमन गुप्ता और नगर युवा महामंत्री पार्थ गुप्ता ने फेडरेशन आॅफ आल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा भेजे गये आग्रह पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा अपने आदेश 24 फरवरी 2020 के अनुसार सभी डब्बा बंद मिठाई के साथ-साथ खुली बिकने वाली मिठाइयों पर अब मिठाई विक्रेता को मिठाई की ट्रे के ऊपर  विनिर्माण की तारीख (डेट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग) एवं इस तारीक से पहले उपभोग करे ( बेस्ट बिफोर डेट) अनिवार्य होगा। पहले यह आदेश एक जून 2020 से लागू होना था, परन्तु कोरोना महामारी के चलते यह कानून अब यह एक अक्टूबर 2020 से लागू होना है।

  भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण  को भेज अपने पत्र में फैम ने लिखा है कि भारत एक पारंपरिक राष्ट्र है और अधिकांश मिठाइयां छोटे प्रकार के मिठाई विक्रेताओं (हलवाई) द्वारा बेची जाती हैं। मिठाई आमतौर पर खरीदने के तुरंत बाद बहुत कम अवधि में में ही उपभोग में लाई जाती है। फैम ने अपने पत्र में लिखा है कि 60 से 70 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण और अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में रहती है और यह जनसंख्या खुली रूप से विक्रीत होने वाली मिठाइयों के सबसे बड़े उपभोक्ता है। आमतौर पर पर मिठाई खरीदने से लेकर उसे उपभोग करने का समय एक या दो दिन का होता है। अतः जो वास्तु तुरंत बनती है और तुरंत उपभोग में लाई जाती है, उस पर भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण का उक्त आदेश व्यावहारिक नहीं है।



Comments