भू-माफिया सहित एक दर्जन गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों की संपत्ति हुई जब्त
जिसमे गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत लगभग तिरासी लाख अट्ठाइस हजार रुपये की संपत्ति की गई जब्त
जिसमे बाईकें, कार ,मकान व दुकान भी शामिल
इतना ही नहीं अन्य दर्जनों गैंगस्टर के मामले भी पुलिस की जद में
पुलिस की इस बड़ी घटना के बाद मचा हड़कंप
पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- पुलिस अधीक्षक सीतापुर आरपी सिंह द्वारा सिंह द्वारा अपराधियों का का मनोबल तोड़ने के हेतु गैंग बनाकर अपराध घटित करने वाले अपराधियों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति को चिन्हित कर 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके चलते गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत अभियोगो में संलिप्त रहे अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाया गया। चलाए गए अभियान में थाना महमूदाबाद 03, तंबौर, विसावा, तालगांव , लहरपुर, मछरेहटा, रामपुर कला, मिश्रिख, महोली एवं कमलापुर से एक एक प्रकरण में अपराध से अर्जित 12 प्रकरणों से कुल 17 संपत्ति चिन्हित की गई। जिसके जब्तीकरण हेतु जिला अधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। जिसमें 9 साइकिले, और 4चार पहिया वाहन,02 दुकान तथा दो मकान सम्मिलित हैं। जिसकी कुल कीमत 8328375/रुपये (तिरासी लाख अठ्ठाईस हजार तीन सौ पचहत्तर रुपये)है। चिन्हित प्रकरणों में गोवध, लूट व चोरी ,शराब तस्करी से धन अर्जित कर अपराधियों द्वारा सम्पत्तियां क्रय की गई गई थी। महमूदाबाद थाना क्षेत्र से गोवध जहीर बाबू पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला पीलखाना फतेहपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर एक आदत मोटरसाइकिल कीमत चालीस हजार रुपए, और आलम पुत्र गुलमा नूरपुर एक अदद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर कीमत 40 हजार रुपये, इसी क्रम में तंबौर थाना क्षेत्र के निवासी मोहल्ला नवाब शाहपुर थाना तंबौर सीतापुर रिजवान उर्फ कल्लू पुत्र साबिर अली एक अदद कार 450000 रुपये,(चार लाख पचास हजार रुपये)गोवध जुम्मन पुत्र नसीर अहमद निवासी क्योटीबा दुल्ला थाना विसवां सीतापुर एक अदद चार पहिया वाहन, 1 लाख, लूटेरा संदीप गुप्ता और ताड़ा पुत्र कमलेश निवासी बरई जलालपुर थाना कमलापुर सीतापुर एक अदद कार दो अदद मोटरसाइकिल दो दुकान 500000 रुपये,(पांच लाख रुपये) लूटेरा बहादुर यादव पुत्र मोहन लाल निवासी टेकन निवासी टेकन पुरवा मजरा सुल्तानपुर थाना लहरपुर सीतापुर एक अदद मोटर साइकिल चालीस हजार रुपये, चोर बालकृष्ण पुत्र रामेश्वर निवासी बेटा उदयीपुर पूर्वी थाना क्षेत्र मछरेहटा सीतापुर एक अदद मोटरसाइकिल चालीस हजार रुपये, पप्पू गौतम पुत्र अनंतु गौतम और डुग्गी लाल निवासी गौरा थाना थाना रामपुर कला सीतापुर एक अदद मोटरसाइकिल चालीस हजार रुपये।
लूटेरा ज्ञानू उर्फ राजू पुत्र रामाआसरे निवासी लखना पुर थाना मिश्रिख सीतापुर एक आदत मोटरसाइकिल चालीस हजार रुपये,चालीस हजार रुपये, लुटेरा नरेंद्र कुमार पुत्र राधेश्याम प्रजापति निवासी चमारन टोला कस्बा व थाना महोली सीतापुर एक आदत मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल चालीस हजार रुपये ,चोर छोटा राशिद पुत्र सादिक अली निवासी सरोरा कला थाना कमलापुर सीतापुर निर्माणाधीन पक्का मकान पांच लाख रुपये, शराब तस्कर सुनील जायसवाल पुत्र राम लखन निवासी शाहपुर निवासी शाहपुर थाना रामपुर मथुरा सीतापुर एक आदत वैगनआर वैगनआर कार चालक एक पक्का मकान पंद्रह लाख अठानबे हजार तीन सौ पचहत्तर रुपयेकुल 1998375(उन्नीस लाख अठानबे हजार तीन सौ पचहत्तर रुपये।
Comments
Post a Comment