विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने सीतापुर पहुंची नोडल अधिकारी
अभिषेक श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- महानिरीक्षक, निबंधन/आयुक्त स्टाम्प उप्र/जनपद की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस0 ने गुरुवार की सुबह तहसील सभागार महोली में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, कोविड प्रोटोकाल, गढ्ढा मुक्ति, धान खरीद एवं संक्रामक रोगों के नियंत्रण के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि धान खरीद में लघु एवं सीमान्त किसानों को प्राथमिकता प्रदान किया जाये। इसके लिये उप कृषि निदेशक, जिला गन्ना अधिकारी, डिप्टी आरएमओ समन्वित प्रयास करके यह देखें कि अब तक पंजीकृत किसानों में कितने किसान लघु एवं सीमान्त श्रेणी के हैं, जिनके द्वारा धान विक्रय किया गया है। यह प्रयास किया जाये कि लघु एवं सीमान्त किसानों तक जानकारी पहुंचाकर उनका धान क्रय कराया जाये। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि पाइलेट रूप से किसी एक ग्राम में पराली एकत्र करने के लिये मनरेगा योजना के श्रमिकों के माध्यम से एकत्र कराया जाये तथा गौशाला तक पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं में देय धनराशि का भुगतान भी समय से पात्रों को सुनिश्चित किया जाये।
नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग की योजनाएं नियमित रूप से जिलाधिकारी के संज्ञान में लायें तथा प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। पंचायत घर एवं सामुदायिक शौचालयों के क्रियान्वयन के संबंध में दिशा निर्देश सभी संबंधित को अवगत कराते हुये इनका सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। अधिशासी अभियन्ता आरईएस को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन 132 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निर्माण कार्य समयान्तर्गत पूर्ण करायें तथा उसकी गुणवत्ता की जांच भी करायें। किचेन गार्डेंन को बनाये जाने की योजना की समीक्षा की। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि तहसीलवार निर्माण कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सामान विक्रय हेतु उचित स्थान उपलब्ध करायें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने तथा पराली जलाने पर प्रभावी नियंत्रण हेतु किये गये प्रयासों के विषय में बताया। विधायक महोली शशांक त्रिवेदी ने कोरोना वायरस को रोकने के लिये जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक वर्मा, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी महोली शशिभूषण राय, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रोड चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण
हरगांव महोली मार्ग के चैड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इसकी स्वीकृत लम्बाई 34 किमी है तथा कार्य की लागत 4835 लाख है। नोडल अधिकारी ने कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना से संबंधित बोर्ड प्रदर्शित किये जाने एवं गुणवत्ता की नियमित जांच कराये जाने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने महोली में खाद्य विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी तथा कृषकों से वार्ता करके उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये किसानों को 72 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमित रूप से सभी क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करते रहें।
ग्राम बढ़ैया में बैठक कर की विकास योजनाओं की समीक्षा
महोली विकास खंड के ग्राम बढ़ैया में बैठक कर शासन से संचालित योजनाओं की धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि शासन की संचालित योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाये। नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों को महिलाओं के सम्मान, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के विषय में जागरूक करते हुये कहा कि सभी को शौचालय का सभी को नियमित रूप से प्रयोग करना चाहिये। जिन लोगों ने अभी तक शौचालय नही बनवाया है वह अपने घर की महिलाओं के आत्मसम्मान की रक्षा के लिये अपने संसाधनों से ही शौचालय बनवा सकते हैं। उन्होंने पुरूषों को महिलाओं को सम्मान देने, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखनें एवं संस्थागत प्रसव के लिये प्रेरित किया। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा विशाखा मामले में दिये गये दिशा निर्देश के अनुसार सभी कार्यालयों में विशाखा कमेटी बनायी जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुये यह भी कहा कि सभी महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित प्रेरणा कैन्टीन को सहयोग दें तथा अपने कार्यालयों/बैठकों में आवश्यकतानुसार खरीदा जाने वाला प्रेरणा कैन्टीन से ही लें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि पूर्ण पारदर्शिता एवं ईमानदारी से विकास हो तथा सभी लाभान्वित हो, लेकिन नागरिकों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि अपने स्तर पर जो भी अच्छा कार्य समाज के भलाई के लिये कर रहे हैं उसे सम्पादित करें तथा आगे बढ़ने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिये बच्चों के पुस्कालय के लिये पुस्तकें निःशुल्क दी जा सकती है, ऑनलाइन शिक्षा के लिये टीवी अथवा कम्प्यूटर उपलब्ध कराया जा सकता है।
चौपाल के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, उपजिलाधिकारी मिश्रिख, क्षेत्राधिकारी, उप निदेशक कृषि, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी आदि ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी।
Comments
Post a Comment