डॉ. शिखर बाजपेई में प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा को दिया शव को सुरक्षित रखने वाला डीप फ्रीज़र बॉक्स
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा की आज एक आवश्यक बैठक एनके मिश्रा की अध्यक्षता में बुलाई गई। भगवान परशुराम का पूजन किया गया।
लब्ध प्रतिष्ठ चिकित्सक वरिष्ठ भाजपा नेता रहे स्व डॉक्टर जयशंकर बाजपेयी के जन्मदिन के पावन अवसर पर उनके पौत्र डॉक्टर शिखर बाजपेयी ने प्रगतिशील ब्राम्हण महासभा लखीमपुर खीरी को शव को सुरक्षित रखने हेतु एक डीप फ्रीज़र बॉक्स दिया। ईश्वर से प्रार्थना है कि शिखर अपने बाबा व माता पिता की तरह समाजसेवा करते रहे। प्रगति के पथ पर बढ़ते रहे। इस अवसर पर डॉ शिखर के पिता भाजपा नेता शरद बाजपेयी, माँ व सनातनधर्म सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज लखीमपुर की प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि बाजपेयी सभा के महामंत्री महासभा कुंमदेश शंकर शुक्ल, वासुदेव शुक्ल, कल्लू राम पांडेय, डॉ पुनीत मिश्र आई सर्जन, पदाधिकारी, सदस्य, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अपने क्षेत्र की और अधिक खबरें पढ़ने के लिए व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment