कुलदीप समर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय मंत्री मनोनीत
विवेक श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय श्रीवास्तव व ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ( प्रांतीय अध्यक्ष - राजनैतिक प्रकोष्ठ ) की संस्तुति पर महासभा के प्रति लगनशीलता, सक्रियता को देखते हुए , युवा कवि /लेखक/विचारक कुलदीप समर को प्रांतीय मंत्री - राजनैतिक प्रकोष्ठ मध्यांचल उत्तर प्रदेश मनोनीत गया जाता है। तथा साथ मे यह अपेक्षा की जाती है कि आप उत्कृष्ट भावना से अप्रतिम कार्यों से संगठन को अधिक गतिशील बनाने का प्रयास करेंगे।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय है। यह संस्था लगभग 150 वर्ष पुरानी प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के समय की अखिल भारतीय महासभा है। जिसमें लाल बहादुर शास्त्री जी के पुत्र वधु नीरा शास्त्री, अनिल शास्त्री जी और सुनील शास्त्री जी भी संस्था से जुड़े है।
1 दिसम्बर को होने वाले MLC (सदस्य विधान परिषद) चुनाव में कायस्थ प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव (एडवोकेट) प्रबन्धक - सरोजिनी कॉन्वेंट स्कूल के आप चुनाव प्रभारी भी है, आप अपने संकल्प के अनुरूप भलीभांति संयोजित कार्य करके भारी मतों से विजय दिलवाकर विधान परिषद भेजने का शानदार प्रयत्न कर रहे है। पूरे लखीमपुर जिले में तहसील , ब्लॉक व बूथ के अनुसार टीम गठित की जा चुकी है। मतदाताओं तक पहुंचने का जोर शोर से कार्य हो रहा है। पूरी उम्मीद है चुनाव अपने पक्ष में रहेगा।
सीतापुर रोड पर लखीमपुर से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर प्लाट एवं दुकानों हेतु संपर्क करें- 97950 64043
इसके साथ ही दायित्य मिलने के बाद श्री चित्रगुप्त सभा के जिलाध्यक्ष ने विशेष आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। अखिल भारतीय महासभा की प्रांतीय उपाध्यक्षा ( राजनैतिक प्रकोष्ठ) शशि श्रीवास्तव ने अपार स्नेह देते हुए आशीष प्रदान किया। नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी की तरफ से समाजसेवी मृदुल स्वभाव के धनी बड़े भैया विवेक श्रीवास्तव 'विक्कू' की तरफ से प्रेरित स्वरूप शुभकामनाएं प्राप्त हुई। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व श्री चित्रगुप्त सभा के संरक्षक राजीव रतन खरे का आशीष प्राप्त हुआ। शुभकामनाएं देने में रीना अस्था, अमित श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, पीयूष श्रीवास्तव, विकास अस्थाना, वागीश खरे, गौरव श्रीवास्तव आदि प्रिय जनों ने स्नेह रूपी शुभकामनाएं प्रदान की।
आप हमें लाइक, शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें।
Comments
Post a Comment