जनसंपर्क कर स्नातक एमएलसी प्रत्याशी कांति सिंह के लिए मांगे वोट

जनसंपर्क कर स्नातक एमएलसी प्रत्याशी कांति सिंह के लिए मांगे वोट



देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर हैं। सभी प्रत्याशी स्नातक बंधुओं को रिझाने में लगे हैं। ऐसे में क्रांति सिंह के पक्ष में एलपीएस के निर्देशक सुनील पटेल ने वा जिला प्रतिनिधि संजय वर्मा ने क्षेत्रों में धुआंधार दौरा कर उनके पक्ष में वोट करने की अपील की है।


वीडियो देखें


एक दिसंबर को होने वाले स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर एलपीएस के सुनील पटेल ने प्रत्याशी क्रांति सिंह पत्नी एसपी सिंह के पक्ष में बांकेगंज, गोला, ममरी आदि क्षेत्रों का दौरा किया और उन्होंने वहां स्नातक बंधुओं से गुरुजनों से मिलकर 1 दिसंबर को भारी संख्या में क्रांति सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 



आपको भी बता दें कि कांति सिंह समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार अपना योगदान देती रहती हैं उसी के साथ-साथ वे एमएलसी स्नातक रह चुकी हैं उन्हें इस क्षेत्र में काम करने का अच्छा अनुभव है। जिसका लाभ बेरोजगारों को जो शिक्षित बेरोजगार हैं उनको मिलेगा सुशील पटेल ने अपने दौरे के दौरान स्नातकों को यह भी बताया उनकी समस्याओं को सदन तक पहुंचाने के लिए कांति सिंह लगातार प्रयासरत रहती हैं। कोरोना के शुरुआती दौर के दौरान भी कांति सिंह व उनके पति एसपी सिंह द्वारा कोरोना की होम्योपैथिक दवा भारी तादाद में वितरित कराई गई थी, शायद उसका लाभ भी हजारों लाखों लोगों को मिला है। ऐसे तमाम सेवा कार्य हैं जो कोरोना के दौरान भी किए गए। वहीं जिला प्रतिनिधि संजय वर्मा भी जनसंपर्क के दौरान आग्रह किया कि समाज सेवा की भावना से जुड़ी हुई प्रत्याशी होने के चलते उन्होंने कभी भेदभाव नहीं किया है और यही कारण है कि आज स्नातक बंधु उन्हें एक प्रबल प्रत्याशी के रूप में देख रहे हैं।

Comments