आयुष्मान भारत के अन्तर्गत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ

आयुष्मान भारत के अन्तर्गत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ 




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रधानमत्री द्वारा 14 अप्रैल 2020 को स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। यह कार्यक्रम उच्च माध्यमिक से उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के लिये संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रहा है।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के सर्वागीण विकास और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। जिसमें विद्यालय स्वास्थ्य, किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम, जीवन कौशल, जीवन मूल्य शिक्षा, राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना, योग एवं ध्यान शामिल है। इसके साथ ही विद्यालय स्वास्थ्य घटक जीवन कौशल का लाभ उठाने, साप्ताहिक आयरन टैबलेट  सेवन (विफ्स) कार्यक्रम मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम आदि जानकारी भी प्रदान की जाती है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान से 19 से 23 जनवरी तक आनलाइन के माध्यम से 05 दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक विकास खण्ड से तीन प्रशिक्षकों में से 02 स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर व 01 प्रशिक्षक शिक्षा विभाग से अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उक्त 05 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में पूनम सिंह तोमर (एसआरजी), डॉ०अनुपमा मिश्रा(एसआरजी), पंकज कुमार(एसआरजी), अनिल यादव(डीपीएम), तकनीकी सहयोग मो. जबीउल्ला (एसआरजी) एवं प्रशिक्षण योजना सचिन गुप्ता (कन्सलटेन्ट किशोर स्वास्थ्य ) द्वारा किया  जा रहा है। कार्यक्रम का उदघाटन सत्र उद्बोधन राज्य स्तरीय उपमहाप्रबन्धक, किशोर स्वास्थ्य डॉ. आनन्द अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल, नोडल अधिकारी डॉ. आरपी दीक्षित, प्राचार्य डायट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण का संचालन एवं परिचय सत्र पूनम सिंह तोमर द्वारा किया गया।


और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें।

Comments