शराब पीने के हैं इतने फायदे कि जानकर आप भी हो जाएंगे दंग! जाने सही वजह
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
बरेली- शराब के उपयोग के बारे में मिथक और तथ्य पर बहस आम बात है। मिथक (गलत मान्यताएं) और FACTS (सही मान्यताओं) को लेकर लोगों के बीच सामान्यता तरह-तरह की बातें होती रहती हैं। ऐसे में हम आपको शराब से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं शराब को लेकर लोग तरह-तरह के उदाहरण देते हैं। इन उदाहरणों में शराब पीने के बाद अच्छी नींद आना, शरीर में स्फूर्ति महसूस होना, योन शक्ति में वृद्धि होना, दिमाग तेज रहना, गाड़ी चलाने में ज्यादा परफेक्ट महसूस करना, ऐसे तमाम दावे आपके सामने आते हैं। आइए इन दावों की हकीकत पर आज हम बात करते हैं।
मानसिक चिकित्सालय बरेली में चल रही काउंसलर्स ट्रेनिंग के दौरान मनोचिकित्सक डॉ. एसआर वर्मा ने शराब को लेकर फैली भ्रांतियों पर काउंसलर को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोग ऐसा मानते हैं कि शराब सर्दी और कफ में राहत देती है पर यह बिल्कुल गलत है दरअसल शराब नसों को मोटा कर देती है जिससे खून का दौरान तेजी से होने लगता है ठंडक महसूस नहीं होती ऐसा होना बेहद नुकसानदायक है। यह सिर्फ इसलिए होता है कि आपका सेंस काम नहीं कर रहा होता है। लोगों का यह भी मानना है कि शराब घावों के दर्द और शरीर के दर्द में भी राहत देती है जो कि पूरी तरह गलत है ऐसा इसलिए होता है कि व्यक्ति का जर्नल सेंस काम नहीं कर पाता है तो कुछ समय के लिए हमें ऐसा महसूस होता है कि हमें राहत मिल गई है।
ऐसी भी भ्रांति है कि शराब यौंन शक्ति में वृद्धि करती है परंतु ऐसा नहीं है यह भी एक गलत मित्य है। ऐसा करने से सिर्फ व्यक्ति सेक्स के समय असावधानी बरतना है जिससे एचआईवी का खतरा तो बढ़ता ही बढ़ता है साथ ही तमाम तरह की यौंन संबंधी बीमारियां भी होने का खतरा बढ़ जाता है। एक भ्रांति यह भी है कि शराब दिमाग को सार्प और तेज बनाती है जबकि ऐसा नहीं है शराब पीने के बाद व्यक्ति में सही और गलत की समझ नहीं रह जाती है इसी कारण उसे ऐसा महसूस होता है कि उसका दिमाग साफ और तेज चलता है।
एक दवा और है जो शराब पीने के बाद काम को बेहतर तरीके से किए जाने का किया जाता है इसे भी गलत कहा जाएगा, क्योंकि पीने के बाद अब्सेंस माइंड काम करने लगता है जो अच्छी और खराब में सही आंकलन नहीं कर पाता।
शराब पीने के बाद अच्छी नींद का भी दावा किया जाता है जो पूरी तरह से गलत है। शराब नींद को खराब करती है और व्यक्ति की नींद एक बार टूटने के बाद उसे नींद नहीं आती। ऐसे में उसे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। एक ऐसी भी धारणा है कि शराब व्यक्ति को गर्म रखती है खासकर ठंड और बरसात में यह भी पूरी तरह से गलत है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शराब पीने के बाद व्यक्ति की नसें फूल जाती हैं खून का दौरान तेजी से बढ़ जाता है और ह्रदय की ओर होने लगता है जिससे बॉडी को सिर्फ गर्मी महसूस होती है और यह सर्दी और बारिश में बेहद खतरनाक है क्योंकि ऐसे में व्यक्ति हाइपोथर्मिया का शिकार हो सकता है। जिससे उसकी मौत भी हो सकती है। ऐसे ही तमाम भ्रांतियां समाज में फैली हुई हैं। जिन्हें काउंसलर को दूर करना है। दूरदराज के क्षेत्रों में भी कैंप लगाकर समाजसेवी संगठनों से मिलकर और तमाम सामाजिक तरीकों से शराब के प्रति लोगों में फैली गलतफहमी को दूर करके ही लोगों को शराब जैसे खतरनाक नशे से बचाया जा सकता है।
Comments
Post a Comment