डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट जवाहरपुर के द्वारा कराया गया सैनिटाइजेशन
अभिषेक श्रीवास्तव / शिवेंद्र गुप्ता केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- कोरोना -19 महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए यूपी सरकार के प्रोटोकाल को फालो करते हुए डालमिया चीनी मिल के इकाई प्रमुख टीएन सिंह के निर्देश पर फैक्ट्री के प्रशासनिक अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में रविवार को फैक्ट्री परिसर से लेकर रामकोट कस्बा, थाना रामकोट, नवीन चौक पुलिस चौकी, सिविल हॉस्पिटल, डीएम ऑफिस, एसपी ऑफिस, सदर तहसील सीओ ऑफिस, जिला गन्ना अधिकारी ऑफिस, शहर कोतवाली, रोडवेज बस स्टॉप, शहर की मुख्य बाजार रम्पा महल रोड सिद्ध की गली मैैं सैनिटाइजेशन कराया गया।
संजय सिंह द्वारा बताया गया कि हमारी यूनिट के द्वारा हमारा डालमिया परिवार इस महामारी काल मे कई बार शहर से गांव तक समय समय पर सैनिटाइजेशन कराता रहता है व अन्य जो भी संभव होता है वह प्रयास किये जाते रहे है।
Comments
Post a Comment