जनप्रतिनिधि 'मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव" के संकल्प को लेकर दिन रात एक किये हुए हैं- योगी आदित्यनाथ

जनप्रतिनिधि 'मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव" के संकल्प को लेकर दिन रात एक किये हुए हैं- योगी आदित्यनाथ




जीवन के साथ-साथ जीविका बचाना भी सरकार का दायित्व- योगी आदित्यनाथ



देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। पूरे देश में कोरोना महामारी से लोगों का बुरा हाल था। सबसे बड़ी चुनौती उत्तर प्रदेश के लिए थी क्योंकि विशेषज्ञों का मानना था 25 अप्रैल से 10 मई के बीच हर रोज एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस निकलने थे। ऐसे में सावधानी सतर्कता बेहद जरूरी है। हमें जीवन भी बचाना है और जीविका को भी बचाना है। 15 करोड़ की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना सरकार का दायित्व है और हम इसके लिए लगातार संघर्षरत हैं। उक्त वाक्य लखीमपुर खीरी पहुंचकर प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहे।


यहां देखें वीडियो





उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को औचक निरीक्षण पर लखीमपुर खीरी पहुंचे जहां उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम व अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक व उनके सुझाव जानने के लिए जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। स्थानीय पुलिस लाइन के हैलीपेड पर अपने उड़नखटोले से पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने काफिले के साथ सीधे कोविड कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिशा निर्देश दिये। जिसके बाद काफिला सीधे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे जहां पर सबसे पहले अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव जाने। वहीं मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी से लोगों का बुरा हाल था। सबसे बड़ी चुनौती उत्तर प्रदेश के लिए थी क्योंकि विशेषज्ञों का मानना था 25 अप्रैल से 10 मई के बीच हर रोज एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस निकलने थे। शुरूआत में कोरोना के एक्टिव केस निकले भी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले दिशा निर्देशों व भारत सरकार की सहायता से उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों में कमी आयी। तराई का इलाका और उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला होने के नाते इस जिले पर विशेष निगाह रखी गयी थी। स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारियों व कर्मचारियों की मदद के बाद आज जिले में 4 प्रतिशत ही एक्टिव केसों की संख्या रह गयी है। हमने कोरोना को रोकने के लिए टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई। सबसे अच्छा काम तो निगरानी समितियों के सदस्य कर रहे हैं, जबकि जनप्रतिनिधि 'मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव" के संकल्प को लेकर दिन रात एक किये हुए हैं। गांव में लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद लक्षण मिलने के बाद चिकित्सीय टीम ग्रामीणों की एंटीजन टेस्ट करने के लिए पहुंच जाती है। श्री आदित्यनाथ ने कहा कि इस जिले के जनप्रतिनिधियों ने एक अभियान चलाकर पूरे जिले में आक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए सहयोग किया है, इसके लिए वह अभिवादन के पात्र हैं। हमें इस महामारी में लोगों के जीवन को तो बचाना ही है, बल्कि लोग कैसे जीविकोपार्जन करने इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सरकार ने हर पात्र गृहस्थी को तीन महीने मुफ्त अनाज, छोटे कामगारों के लिए भत्ता देने पर विचार कर रही है। देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी का धन्यवाद देते हुए सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने दो स्वदेशी वैक्सीन देकर लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। जल्द ही तीसरी वैक्सीन भी आने वाली है। कहा कि हर ग्रामीण इस सुरक्षा वैक्सीन को जरूर लगवाये, इसके लिए उन्हें ग्रामीण स्तर पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। स्थानीय जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना राशन के न रहे, इसके लिए भी उचित कदम उठाये जाये। प्रेसवार्ता के दौरान सीएम के अलावा सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments