वीडियो- ग्राम प्रधान व कोटेदार ने बार बालाओं सग किया अश्लील डांस, डीएम के पास पहुंचा वीडियो फिर क्या हुआ

ग्राम प्रधान व कोटेदार ने बार बालाओं सग किया अश्लील डांस, डीएम के पास पहुंचा वीडियो फिर क्या हुआ




अभिषेक श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
महमूदाबाद, सीतापुर। चुनाव जीत के सुरूर में नवनिर्वाचित प्रधान व कोटेदार ने बार बालाओं संग शराब के नशे में जमकर ठुमके लगाए। कोविड-19 के तहत चल रहे लाक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए जिम्मेदारों ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। स्टेज पर नृत्य कर रही बार बालाओं के साथ अश्लील हरकतें करने का वीडीओ वायरल हो रहा है। वायरल वीडिओ किसी तरह जिलाधिकारी तक जा पहुंचा। डीएम के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय थाने पर प्रधान व कोटेदार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
       
वीडियो देखें


महमूदाबाद विकास खंड व थाना सदरपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेहटी के प्रधान वर्तमान चुनाव में सोबरन लाल निर्वाचित घोषित हुए हैं। चुनाव परिणाम आने के कई दिन बाद वायरल हुए वीडियो में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सोबरन लाल व कोटेदार महेश कुमार विश्वकर्मा बार बालाओं संग स्टेज पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं। वायरल वीडियो चुनाव परिणाम आने के एक दो दिन बाद का बताया जा रहा है। गांव में स्टेज लगाकर चार-चार बार बालाओं के साथ अश्लील डांस होता रहा और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। किसी ने वायरल वीडियो को डीएम सीतापुर के वाट्सएप् नंबर पर शेयर कर दिया। जिलाधिकारी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश सदरपुर पुलिस को दिए। थानाध्यक्ष सदरपुर अमित भदौरिया ने बताया कि लाक डाउन के दौरान कोविड गाइड लाइन का उलंघन करते हुए बेहटी ग्राम पंचायत के प्रधान व कोटेदार द्वारा बार बालाओं का कार्यक्रम आयोजित किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। मामले में ग्राम प्रधान व कोटेदार के खिलाफ धारा 188ए, 3/4 महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। कोटेदार को धारा 151 के तहत एसडीएम न्यायालय भेजा जा चुका है।

Comments