भाजापा रामकोट मण्डल की बैठक हुमायूंपुर में हुई संपन्न

भाजापा रामकोट मण्डल की बैठक हुमायूंपुर में हुई संपन्न 




पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क 

सीतापुर / रामकोट- भाजापा मण्डल की बैठक हुई सम्पन्न जिसमे मुख्य अथिति के रूप में भाजापा सीतापुर जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा जी मण्डल प्रभारी ब ज़िला उपाध्यक्ष श्री नैमिष रत्न तिवारी जी उपस्थित रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि भाजपा के कार्य काल में बेहतर कार्यों को देखते हुए आम जनता भाजपा के साथ है।भाजपा के कार्य काल को देखते हुए आम जनता यही चाहती हैं कि एक बार पुनः यूपी में भाजपा की सरकार बने क्यों कि भाजपा सरकार मे ही सबका साथ सबका विकास और सबका विस्वास सम्भव हैं।मण्डल  की बैठक के बाद में वन महोत्सव के दौरान वृक्षारोपण हुआ।वहा पर ज़िलाअध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा नैमिष रत्न तिवारी(जिला उपाध्यक्ष) महेश वर्मा मण्डल अध्यक्ष,मुकेश मिश्रा मण्डल महामंत्री, अनूप पाण्डे, निर्मल शुक्ला, चैतन्य त्रिवेदी,अमित दीक्षित, मनोज, सुभम त्रिवेदी, अनुज त्रिवेदी पंकज मिश्रा सुभम मिश्रा राजवीर सिंह ठाकुर प्रसाद, सैलेश सिंह बघेल, चंदन अवस्थी,पंकज मिश्रा संदीपअवस्थी,आदि कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

Comments