Lakhimpur kheri- धर्म परिवर्तन- तमंचे की नोक पर महिला का अपहरण व छेड़छाड़

धर्म परिवर्तन- तमंचे की नोक पर महिला का अपहरण व छेड़छाड़





अनुज शुक्ला केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
ओयल-खीर शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक महिला ने ओयल निवासी तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलते ही खीरी पुलिस में हड़कम्प मच गया जिसके बाद आनन-फानन पुलिस ने मेन आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। जबकि अन्य नामजद सहित अज्ञात लोगों की तलाश में जुटी है। मामला जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की काल डिटेल निकालने की बात कहते हुए जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है।

देखें वीडियो




जानकारी के अनुसार लखीमपुर के हाथीपुर उत्तरी निवासी एक महिला ने खीरी थाना में दिए गए प्रार्थनापत्र में  आरोप लगाते हुए बताया कि कस्बा ओयल के मो. जुलाहन टोला निवासी जियाउल हक उर्फ गब्बर व उसका छोटा भाई निसाउद्दीन पुत्रगण अहमद अली ने उसे लखीमपुर के सेठ घाट रोड से जबरन तमंचे की नोक पर मैजिक छोटा हाथी से अगवा कर ओयल अपनी सरिया सीमेंट की दुकान पर लाया। वहां पर दीपक वर्मा धर्मकांटे वाले को बुलाकर जोर जबरदस्ती की तथा जान से मार देने की धमकी तथा धर्म परिवर्तन कर शादी करने का भी दबाव बनाकर मार पीटकर कमरे मे बंधक बनाया। आरोप है कि इस पूरी घटना में  कुछ मौलानाओ की संलिप्तता है। युवती किसी तरह फटे कपडों मे रोते बिलखते ओयल चौकी पहुंच कर अपनी आप बीती बताई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तीन नामजद जियाउल्ल हक उर्फ गब्बर, निजामुद्दीन उर्फ शमी, दीपक वर्मा सहित कुछ मौलानाओं के खिलाफ धारा 323,506, 366,तथा 342 ,3, 5(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Comments