गर्भवती महिलाओं की मृत्यु को गंभीरता से लेकर अधीक्षक करायें तत्काल जांच
मीटिंग के दौरान एडी लखनऊ मंडल डा. जीएस बाजपेई ने दिए निर्देश
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत लखीमपुर खीरी जिले में पहुंचे एडी लखनऊ मंडल डा. जीएस बाजपेई ने शुक्रवार को पलिया सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीएमओ खीरी डॉ. शैलेंद्र भटनागर और एसीएमओ डॉ. वीसी पंत मौजूद रहे। उसके बाद उन्होंने लखीमपुर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में सभी सीएचसी प्रभारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उचित सफाई व्यवस्था ठीक न होने से नाराज दिखे। वहीं उन्होंने गर्भवती महिलाओं की मृत्यु पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी मृत्यु की जांच के निर्देश दिये।
मीटिंग के दौरान एडी लखनऊ मंडल डा. जीएस बाजपेई ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों को डाटा बैडिलेशन मीटिंग और दवाइयों के वितरण पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सभी वीएचएनडी सत्र पर जांच के समस्त उपकरण उपलब्ध होने चाहिए। इसके लिए अधीक्षकों को स्वयं मानीटरिंग करनी चाहिए। लेबर रूम में अधीक्षकों द्वारा विजिट न किये जाने पर भी एडी लखनऊ मंडल ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सभी अधीक्षक नियमित रूप से लेबर रूम की विजिट करें। साथ ही यूपी हेल्थ डेस्क बोर्ड पर मिल रही जानकारियों से भी अपडेट रहें। गर्भवती महिलाओं की मृत्यु पर अधीक्षकों को पूरी जांच के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही करता है तो तत्काल उससे स्पष्टीकरण लेकर उसका वेतन रोक दिया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होने को लेकर भी उन्होंने अधीक्षकों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी एक मानीटरिंग टीम का गठन करें जो टीम लगातार विजिट कर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्रों की जांच करें और व्यवस्थाएं खराब होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। मीटिंग में मुख्य रूप से एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, एसीएमओ डॉ. आरपी दीक्षित, स्टेनो कार्तिकेय मिश्रा, एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डीपीएम अनिल कुमार यादव और डैम सतपाल सिंह मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment