घर-घर भ्रमण अभियान की समीक्षा के दौरान लगाई गई अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार- डॉ. अनिल गुप्ता
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। घर-घर भ्रमण अभियान के अंतर्गत किए जा रहे हैं कार्यों की प्रगति जानने के लिए जूम एप के माध्यम से एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने की। इस दौरान उन्होंने 5 दिनों में अभियान के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की। इस मीटिंग में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक बीपीएम व बीसीपीएम सहित अर्बन क्षेत्र को देख रहे अधिकारी शामिल हुए।
सामान्य मौसमी बुखार के 1706 कुल मरीज 5 दिनों में मिले
जानकारी साझा करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश पर 7 सितंबर से 16 सितंबर 2021 तक चलने वाले घर-घर भ्रमण अभियान के अंतर्गत अर्बन क्षेत्र व समस्त सामुदायिक क्षेत्रों के अंतर्गत सामान्य मौसमी बुखार के 1706 कुल मरीज 5 दिनों में मिले हैं। इनमें से केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के अंतर्गत दो डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनकी संपूर्ण जांच के निर्देश दिए हैं। इसी तरह से 2 सप्ताह से अधिक खांसी, खांसी के साथ बलगम में खून आना, वजन कम होना आदि समस्या से संबंधित करीब 150 व्यक्ति चिन्हित किए गए हैं। इसमें टीबी के 56 संभावित लक्षण वाले मरीज मिले हैं। जिनके के स्पुटम की जांच कराई गई है। इसमें 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं तीन अतिरिक्त मरीज फेफड़ों के अतिरिक्त अंगों में होने वाली टीबी के निकले हैं। इन सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है।
सीएमओ साहब प्रतिदिन करते हैं निरीक्षण
अभियान में किसी भी तरह की स्थिलता न आने पाए इसके लिए सीएमओ खीरी डॉ. शैलेंद्र भटनागर प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र का दौरा करते हैं। साथ ही सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी उन्होंने निर्देशित कर रखा है कि वह किसी न किसी क्षेत्र का औचक निरीक्षण अवश्य करें।
इस समीक्षा बैठक के दौरान जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत सामान्य मौसमी बुखार के लोग चिन्हित हुए हैं और अभी तक उनकी मलेरिया और डेंगू की जांच नहीं कराई गई है, ऐसे अधीक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने तत्काल जांच करवाने के लिए निर्देशित किया है। वहीं कोविड-19 टीकाकरण की पहली व दूसरी किसी भी रोज से छूटे हुए लोगों को मोटिवेट कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की बात कही है। उन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक को भी फटकार सुननी पड़ी जिनके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत नियमित टीकाकरण में छूटे लाभार्थी, गर्भवती महिलाएं व जीरो से 2 वर्ष के बच्चे शामिल हैं। इनका तत्काल टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
समस्त अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों का प्रभावी वर्क प्लान बनाएं
आयुष्मान योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे गोल्डन कार्डो का लक्ष्य के सापेक्ष काम ना किया जाना भी इस मीटिंग में अहम विषय रहा। इस विषय पर निर्देशित करते हुए एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने समस्त अधीक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों का प्रभावी वर्क प्लान बनाएं और सभी आंगनबाड़ी व आशा के माध्यम से कैंप लगवा कर जल्द से जल्द दिए गए लक्ष्य को पूरा करें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। डोर टू डोर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन की बैकलॉग के सापेक्ष उपलब्धि भी पूर्ण करा कर प्रतिदिन आईडीएसपी कार्यालय को रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment