हर माह के चौथे शनिवार को वृद्धा आश्रम में काम करेगी विशेषज्ञों की टीम- सीएमओ

हर माह के चौथे शनिवार को वृद्धा आश्रम में काम करेगी विशेषज्ञों की टीम- सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धा आश्रम कोन में मंगलवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने शिरकत की। उन्होंने यहां पर वृद्ध जनों से स्वयं उनकी समस्या जानी और उनका आशीर्वाद भी लिया।

एनसीडी सेल द्वारा संचालित जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा मनाया जा रहे जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर वृद्धा आश्रम सलेमपुर कोन पहुंचे। जहां उन्होंने वृद्धजनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया, उनकी तकलीफें जानी। 



इस दौरान चिकित्सा सुविधा को और अधिक बढ़ाने के लिए उन्होंने मानसिक चिकित्सक डॉ. अखिलेश शुक्ला को निर्देशित किया कि वह हर माह एक कैंप लगाकर वृद्धजनों की मानसिक स्थिति समझे और उपचार करें। इस दौरान उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता को भी निर्देशित किया कि यहां पर वृद्धजनों के इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए हर माह में एक ऐसा कैंप लगाएं, जिसमें सभी बीमारियों के इलाज के लिए उनके विशेषज्ञ उपलब्ध रहें, काउंसलिंग की व्यवस्था करें, सभी की समुचित जांच की व्यवस्था कराई जाए और इसे लेकर उन्होंने जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सिंह से भी बात की उन्हें निर्देशित किया कि इन व्यवस्थाओं के लिए समुचित खाका तैयार कर कैंप लगाकर इन वृद्धजनों का इलाज सुनिश्चित करवाएं। तमाम वृद्धजनों ने अपनी तकलीफ सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर से बताई, तमाम ऐसे वृद्धजन थे जिन्होंने तमाम बीमारियों की शिकायत भी की, इसमें आंखों का इलाज, त्वचा का इलाज हड्डियों में तकलीफ, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियां शामिल थीं, इसे लेकर एक टीम बनाने का निर्देश भी उन्होंने दिया। इस टीम में जनरल फिजिशियन, ईएनटी डॉक्टर, मानसिक चिकित्सक और आंखों के डॉक्टर को कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। यह कैंप अब हर महीने के चौथे शनिवार को लगाया जाएगा। इसे लेकर उन्होंने निर्देश भी जारी कर दिया है। इस दौरान वृद्धजनों को संबंधित बीमारियों की दवाएं भी वितरित की गई, फल वितरित किए गए, साथ ही सीएमओ साहब ने अभी वृद्धजनों का आशीर्वाद भी लिया।

Comments