भारत INDIA का लाल करेगा नासा nasa में कोलंबिया colambia का प्रतिनिधित्व
Rover
नासा मार्स रोवर चैलेंज में कोलंबिया यूनिवर्सिटी टीम का प्रतिनिधित्व करेगा भारत का लाल
नासा रोवर चैलेंज में लखीमपुर के मुनीर करेंगे प्रतिनिधित्व
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। नासा मार्स रोवर चैलेंज 2022 के लिए दुनिया भर से चुनी गईं 40 टीमें, जिसमे लखीमपुर निवासी मुनीर खां कोलंबिया यूनिवर्सिटी की टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व। वर्तमान में मुनीर न्यू यॉर्क स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय के शोधार्थी हैं, मुनीर बताते हैं कि नासा द्वारा आयोजित होने वाली *मार्स रोवर चैलेंज* के लिया दुनियां भर की टीमें प्रतिभाग कर रहीं थीं जिसमे से 40 टीमों के रोवर्स को फाइनल के लिए चुना गया है। मुनीर के रोवर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हाई स्पीड एवं सिक्योर डाटा कनेक्टिविटी जैसी उच्चतम टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है। इस टीम में कुल 11 शोधार्थी थे जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कैड, एस्ट्रो फिजिक्स और अर्थ साइंस जैसे विषय के एक्सपर्ट्स ने मिल कर इस रोवर को तैयार किया है, जिसका मकसद मंगल ग्रह पर चल रही शोध में और अधिक गुणवत्ता को बढ़ाना है। इसके लिए कोलंबिया विश्वविद्यालय और गोडार्ड स्पेस सेंटर की ज्वाइंट लैब में एक आर्टिफिशियल मंगल ग्रह बनाया गया है, जहां पर ग्रेविटी को लगभग शून्य कर के इस रोवर को प्रथम परीक्षण किया गया है, जोकि भौगोलिक परिस्थितियों में बहुत ही अच्छे से काम कर रहा है। इसके टायर को एक विशेष आकार में तैयार किया है जो कि लगभग शून्य ग्रेविटी पे भी कार्य करने में सक्षम है। इस उपलब्धि के लिए मुनीर बहुत ही उत्साहित हैं और भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं।
1: मुनीर खां (भारत)
2: टोनी फिलिप (जर्मनी)
3:एमी केफोर्ड (USA)
4: ज्यों फान फ्रेड (साउथकोरिया)
5: सीन एक्स लू (चीन)
6: अल्बर्ट एफ डिग्रेस (फ्रांस)
7: चार्ल्स एक्स मैक गोवान (फ्रांस)
8: फांग गुयेन (चीन)
9: अलेक्जेंडर एफ वान गीन (USA)
10: एडन माइकल (USA)
11: एरोन मोइजर (फिनलैंड)
बताते चलें कि मुनीर खां अमेरिका ही नही इससे पहले फ्रांस, जर्मनी, इंग्लैंड और रूस में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुके हैं, मुनीर के पास विज्ञान से जुड़े हुए पुरस्कारों की एक लंबी फेहरिस्त है, इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति श्री डा ए पी जे अब्दुल कलाम द्वारा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है, इंटरनेशनल इमर्जिंग साइंटिस्ट अवार्ड, आउट स्टैंडिंग इनोवेटर अवार्ड और हाल ही मे मुनीर खां को कोलंबिया विश्वविद्यालय की तरफ से ग्रेजुएट इनोवेशन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है जिसमे मुनीर को 1500 डॉलर की नगद पुरस्कार भी मिला है
Comments
Post a Comment