चैत्र नवरात्रि व कलश स्थापना मुहुर्त
चैत्र नवरात्रि के विशेष पर्व और इस दिन के महत्व को बताते हुए पंडित कमल किशोर मिश्रा ने कहा कि
पंचांग के अनुसार चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 को शुरू होगी और इसका समापन 11 अप्रैल 2022 को होगा चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है और अष्टमी और नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन किया जाता है नवरात्रि में घटस्थापना का काफी महत्व होता है।
घटस्थापना शुभ मुहूर्त
पं कमल किशोर मिश्र बताते है कि नवरात्रि में घटस्थापना का विशेष महत्व होता है इसे कलश स्थापना के नाम से भी जाना जाता है कलश को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है देवी दुर्गा की पूजा से पहले कलश की पूजा की जाती है पूजा स्थल पर कलश की स्थापना करने से पहले उस जगह को गंगाजल से साफ किया जाता है. फिर सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया जाता है कलश स्थापना के बाद गणेश जी और मां दुर्गा की आरती करते है जिसके बाद नौ दिनों का व्रत शुरू हो जाता है ऐसे में घटस्थापना 2 अप्रैल 2022 को शनिवार के दिन होगी घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगा
*दिन के आधार पर इस वर्ष मां दुर्गा (अश्व)घोड़े पर सवार होकर पृथ्वी पर आएंगी*
घोड़े को युद्ध का प्रतीक माना जाता है। इस नवरात्रि मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं और भैंसे पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी।
पं कमल किशोर मिश्र
लखीमपुर खीरी
9161007456
Comments
Post a Comment