ऑटो में सवारी बैठाकर लूटने व हत्या करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

ऑटो में सवारी बैठाकर लूटने व हत्या करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,  तीन गिरफ्तार




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा- ऑटो में सवारियों को बैठाकर लूटने तथा हत्या करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तगणों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने अपने जुर्म का कबूल नामा भी किया है वहीं पूरे मामले का खुलासा एसपी मथुरा ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।

एसपी मथुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आटो में सवारियों को बैठाकर लूटने तथा हत्या करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना के बाद से सीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया या पुलिस टीम लगातार ऐसी घटनाओं पर नजर रखे थे और अपराधियों की तलाश कर रही थी इसी क्रम में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इस गिरोह के 03 अभियुक्तगणों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त आँटो, लूटे गये 5400/-रु0 ,लूटा गया मोबाइल फोन व अन्य बरामदगी की है। सभी ने पूछताछ में जहां अपने जुर्म का को बुलाना किया है वहीं सभी को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

सम्बन्ध में #SSPMTA द्वारा दी गई बाइट।


अगर आपको हमारे द्वारा दी जा रही खबरें पसंद आ रही है तो हमें लाइक और सब्सक्राइब करें और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।

Comments