करीब दो किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। गोला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने बुधवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से करीब एक किलो 72 ग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए फिर को जेल भेज दिया गया है।
एसपी विजय ढुल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गोला कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों के निर्माण एवं बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास रोड कोठी भट्टा के पास एक अभियुक्त मुन्ना पुत्र धुधई उर्फ रफीउल्लाह निवासी भुड़वारा थाना गोला को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 1 किलो 72 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। इसके संबंध में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment