उल्फा-आई के नेता, स्वयंभू कर्नल दृष्टि राजखोवा ने साथियों साथ किया आत्मसमर्पण
मेघालय- भारतीय सेना को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। असम - बांग्लादेश सीमा पर भारतीय सेना की गुप्तचर एजेंसियों द्वारा त्वरित और संयोजित कार्रवाई में कुख्यात उल्फा-आई के नेता, स्वयंभू कर्नल दृष्टि राजखोवा और उसके चार साथियों का बड़ी संख्या में हथियारों के साथ आत्म-समर्पण कराया गया। राजखोवा ने कल रात आत्म-समर्पण किया था। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि पुष्ट जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की गई। पिछले नौ महीनों से इन लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी थे।
लोअर असम में उपद्रव की गतिविधियों में शामिल उल्फा उपद्रवियों की सूची में दृष्टि राजखोवा का नाम शामिल था। इस भूमिगत संगठन को राजखोवा के आत्म-समर्पण से बड़ा आघात पहुंचा है। उम्मीद है कि इसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति का एक नया दौर शुरू हो जाएगा।
सौजन्य- newsonair

Comments
Post a Comment