अस्पताल परिसर में युवक की हुई पिटाई पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा
अस्पताल कर्मचारियों पर आरोप
आनंद तिवारीलखीमपुर-खीरी। अपने बाबा को देखने पहुंचे एक युवक की गुरुवार को अस्पताल के कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गयी। आरोप है कि जिसके बाद अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने युवक की पिटाई कर दी। जिसके बाद एबीवीपी के तमाम कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे जिन्होंने सीएमएस ऑफिस में जमकर हंगामा काटा। मामला कोतवाली पहुंचा, जहां पुलिस ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
पड़ोसी जनपद सीतापुर, थाना लहरपुर के गांव भद्र पर निवासी अजय पाण्डेय (18) पुत्र विमलेश पाण्डेय गुरुवार को अपने बाबा कुबेर दत्त पाण्डेय को देखने जिला अस्पताल आया था। युवक का आरोप है कि इसी दौरान अस्पताल के स्वीपर राधे सहित वार्ड ब्वाय राजा व इरफाक ने उसे रोक लिया और उससे गाली-गलौज करने लगे। जब युवक ने इसका विरोध किया तो अस्पताल के कई अन्य लोग भी आ गये जिन्होंने अजय की पिटाई कर दी। वहीं अस्पताल प्रशासन की माने तो युवक ने अस्पताल परिसर में पुड़िया थूक दी थी, जिस पर उपरोक्त कर्मचारियों ने आपत्ति जाहिर की थी। दोनों के बीच कहासुनी हुई है, मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
Comments
Post a Comment