धारा 370 हटने के बाद कैसी होगी अमरनाथ यात्रा, कब से होंगे रजिस्ट्रेशन
केडीएस न्यूज़डेस्क
देव श्री
लखीमपुर-खीरी। अगर आप अमरनाथ यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि धारा 370 हटने के बाद अब अमरनाथ यात्रा कैसी होगी। इसका रजिस्ट्रेशन कब से शुरू हो रहा है।
अमरनाथ यात्रा को लेकर सरकार द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। 370 हटने के बाद अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों में अभी से काफी खुशी है। अगर इस बार आप भी अमरनाथ जाने और भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। धारा 370 हटने के बाद भी सरकार द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले की तरह ही आर्मी और पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखेगी, हालांकि इस बार जब आप कश्मीर पहुंचेंगे तो आपको एक देश, एक राष्ट्र, एक कानून की अनुभूति जरूर होगी। यह यात्रा 23 जून से 3 अगस्त तक यानी 42 दिनों की रहेगी पिछली वर्ष यह यात्रा 60 दिन की थी। 14 फरवरी को इस पर मुहर लग चुकी है।
कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद यह पहली अमरनाथ यात्रा होगी। सरकार द्वारा भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार बड़ी संख्या में अमरनाथ यात्रा को लेकर आवेदन हो सकते हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने पहले से ही तैयारियों को करना शुरू कर दिया है।
Comments
Post a Comment