एक और मौत से दहला वन विभाग, आपसी संघर्ष को बता रहा कारण

एक और मौत से दहला वन विभाग, आपसी संघर्ष को बता रहा कारण


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी।  दुधवा नेशनल पार्क में बुधवार की सुबह 7.30 बजे किशनपुर वन्यजीव विहार में क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा सुबह गश्त के दौरान एक बाघिन का शव देखा गया। जिसकी सूचना उनके द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर तत्काल फील्ड निदेशक, उप निदेशक, पार्क के पशु चिकित्सा अधिकारी, विश्व प्रकृति निधि-भारत के समन्वयक मुदित गुप्ता घटना स्थल पर पहुँचे। व्यापक मुआयना किया गया।
 उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व मनोज सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि  बाघिन के शव मे यह पाया गया कि उक्त बाघिन के गर्दन एवं सिर पर किसी अन्य  परभक्षी द्वारा आक्रमण कर चोट पहुँचाई गयी है, एवं कुछ भाग खा लिया गया है। प्रथम दृष्टिया मृत्यु आपसी संघर्ष में हुई है ऐसा पाया गया। बाघिन के सभी अंग सुरक्षित पाये गये । पोस्ट मार्टम हेतु राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण के मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुरुप पशु चिकित्सा अधिकारियों का दल, जिसमे आईवीआरआई के पशु चिकित्सक भी शामिल होंगे की टीम बनाई गई है, उक्त बाघिन के शव विच्छेदन का कार्य करेगी। प्रकरण के संज्ञान में आते ही मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव सुनील पांडेय भी घटना स्थल के मोहिनी के लिए पहुंचे हैं। बाघिन की उम्र लगभग 10 वर्ष है। विस्तृत जानकारी शव विच्छेदन के उपरांत ही दे पाना संभव हो सकेगा।

Comments