अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में हुआ भर्ती घोटाला, जानिए किसने की जांच की मांग

अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में हुआ भर्ती घोटाला, जानिए किसने की जांच की मांग


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में भर्ती घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद समाजवादी लोहिया वाहिनी द्वारा मामले की जांच कराने को लेकर उत्तर प्रदेश राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सोमवार को डीएम खीरी को सौंपा गया है।
समाजवादी लोहिया वाहिनी लखीमपुर-खीरी के जिला अध्यक्ष रियाजुल्ला खां के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में अव्वल स्थान रखने वाली अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की शाखा लखीमपुर में भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता का बोलबाला सामने आया है। इस मामले को सत्तापक्ष के विधायक द्वारा स्वयं उठाया जा रहा है जो भ्रष्टाचार की ओर संकेत कर रहा है। सरकारी बैंकों में राजनीतिक भ्रष्टाचार के चलते गुजरात और महाराष्ट्र में सरकारी बैंकों में व्याप्त भ्रष्टाचार देश के सामने है, ऐसे में लखीमपुर अर्बन को-आपरेटिव बैंक में बिना विज्ञापन भर्ती होना, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री सहित सत्ता पक्ष के सांसद व विधायकों के संबंधियों की भर्तियां मानकों के विपरीत की गई हैं। जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लखीमपुर की चेयरमैन के वर्तमान कार्यकाल में हुई सभी भर्तियों की जांच की जाए। साथ ही कार्यकाल के सभी आय-व्यय की जांच की जाए।
ज्ञापन देने वालों में रियाजुल्ला खां सहित मिर्जा शेखू, तारिक अहमद खान, इमरान रजा, रवि कांत, मोहम्मद रेहान, आफताब आलम, एहतिशाम खान, विनय कुमार मिश्रा, राजन तिवारी, तबरेज आलम, सिकंदर, अविनाश चौधरी, मनोज कुमार, मेराज, आसिफ अली व नादिर सहित समाजवादी लोहिया वाहिनी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments