श्रीमद् भागवत से यतीश शुक्ला बनायेंगे नया विश्व रिकॉर्ड

श्रीमद् भागवत से यतीश शुक्ला बनायेंगे नया विश्व रिकॉर्ड


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। शैक्षणिक क्षेत्र में चार विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले यतीश शुक्ला अब पांचवें विश्व रिकॉर्ड को बनाने की तैयारी में हैं। इस बार वे लगातार 30 घंटे से अधिक समय तक श्रीमद् भागवत महापुराण का अखंड पाठ करेंगे। यह कार्यक्रम 29 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा।

देश सहित विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बना चुके यतीश शुक्ला रहरिया गांव के रहने वाले हैं। अब तक यतीश शुक्ला चार शैक्षणिक विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं जिनमें 148 घंटे पढ़ाने सहित 123 घंटे पढ़ने व 124 घंटे पढ़ने तथा 106 घंटे भाषण देने का रिकॉर्ड दर्ज है।
इस बार यतीश श्रीमद् भागवत महापुराण का अखंड पाठ कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं। यह कार्यक्रम लखीमपुर के मोहल्ला आवास विकास में स्थित डॉ हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर में 29 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा। जिसमें करीब 30 घंटे से अधिक समय तक यतीश श्रीमद् भागवत महापुराण का अखंड पाठ करेंगे। उनके इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
यतीश जिस रिकॉर्ड को बनाने जा रहे हैं वह रिकॉर्ड अभी तक कानपुर के अलाउद्दीन के नाम था। जिन्होंने अगस्त 2019 में लगातार 27 घंटे जीव विज्ञान की किताब पढ़ कर यतीश शुक्ला के ही 26 घंटे के रिकॉर्ड को तोड़ा था। यतीश अब फिर से अलाउद्दीन के रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी में हैं।

कैसे करते हैं यतीश यह सब


लगातार कई घंटों तक बिना रुके बिना थके रिकॉर्ड बनाने वाले यतीश शुक्ला यह सब कैसे कर लेते हैं यह जानना भी जरूरी है। इस बाबत उन्होंने बताया कि वह 1 सप्ताह तक अपनी निद्रा पर विजय प्राप्त कर सक्रिय रहते हैं। वह अपने मस्तिष्क के दोनों भागों का अलग-अलग समय पर अलग-अलग प्रकार से उपयोग करते हैं। इसका अभ्यास वह पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं। साथ ही कार्यक्रम से 1 माह पूर्व ही वह तरल पदार्थों का सेवन करने लगते हैं। जिनमें करेले का जूस, सब्जियों के रस आदि शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान वह अत्यंत अल्प भोजन ही लेते हैं। यह पूरी प्रक्रिया भारतीय योग परंपरा अर्थात अष्टांग योग पर आधारित है। इसमें हठयोग के सिद्धांत का उपयोग किया जाता है। यतीश अपने दोनों हाथों का समान प्रयोग करते हैं।

Comments