खीरी में मिला कोरोना का एक और संदिग्ध मरीज

खीरी में मिला कोरोना का एक और संदिग्ध मरीज



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। मैगलगंज निवासी एक अधेड़ व्यक्ति में कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि होने के कुछ ही घंटों बाद जिले के बिजुआ ब्लॉक के एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जिसे बिजुआ सीएससी के डॉक्टरों ने लखीमपुर रेफर कर दिया है। यह व्यक्ति 10 दिन पहले कोलकाता से वापस आया है।

मैगलगंज कस्बे में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज के मिलने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने अपनी टीम भेजकर कार्यवाही शुरू की। यहां उन्होंने मरीज का इलाज करने वाले एक कस्बे के डॉक्टर का क्लीनिक सीज कर उसे लखनऊ जांच कराने के लिए भेज दिया है। वहीं इसी बीच जिले के बिजुआ ब्लॉक से भी कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज के मिलने की सूचना ने स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फुला दिए हैं। गुरुवार की दोपहर बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र का ही एक व्यक्ति खांसी जुखाम व सांस लेने में दिक्कत की शिकायत को लेकर डॉक्टरों से मिलने पहुंचा। कोरोना वायरस का संदेह होने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल लखीमपुर रिफर कर दिया गया। जहां मरीज को जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जांच के सैंपल लेकर लखनऊ भेज दिए गए हैं। मामले पर जानकारी देते हुए सीएम मनोज अग्रवाल ने बताया कि संदिग्ध मरीज की जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जहां प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है।

कोरोना पीड़ित अधेड़ के परिवार के सात सदस्य भर्ती


केजीएमयू में अपना इलाज करा रहे मैगलगंज निवासी के परिवार के साथ लोगों को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लखीमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी को जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी को एतिहातन तौर पर अपनी निगरानी में रखा है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद मैगलगंज कस्बे में पहुंची टीम ने अपनी जांच के बाद यह फैसला लिया है।

Comments