कोरोना से लड़ाई को नगर पालिका ने कसी कमर

कोरोना से लड़ाई को नगर पालिका ने कसी कमर



देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका द्वारा भी इससे लड़ाई के लिए कमर कस ली गई है। इसी क्रम में शनिवार को युद्ध स्तर पर नगर में दवा का छिड़काव कराया गया। साथ ही साफ-सफाई भी कराई गई। यह कार्य नगर पालिका अध्यक्ष निरुपमा मौनी बाजपेई की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान उनके साथ डॉ मौनी बाजपेई व शोभितम मिश्रा भी मौजूद थे।
इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन निरुपमा मौनी बाजपेई ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरे विश्व में खौफ का मंजर बना रखा है। भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। यह वायरस अब महानगरों के बाद छोटे शहरों के लोगों को भी प्रभावित कर रहा है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जनता से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मांगा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार युद्ध स्तर पर नगरीय क्षेत्रों में दवा के छिड़काव व साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में नगर पालिका शहर की प्रमुख सड़कों पर जहां दवा का छिड़काव करा रही है, वहीं साफ-सफाई व्यवस्था को युद्ध स्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं। शहर में हर गली हर मोहल्ले में दवा का छिड़काव किया जाएगा। साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी और लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी भी दी जाएगी।

Comments