सदर कोतवाली में दिखा कोरोना का खौफ, भाग खड़े हुए लोग
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कोरोना वायरस के देश में बढ़ रहे मामलों को लेकर देश के प्रधानमंत्री बहुत चिंतित हैं, यही कारण है कि उन्होंने खुद मीडिया के माध्यम से जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की भी अपील की है, जिसे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने भी प्रदेश की जनता से जनता कर्फ्यू में पूरा सहयोग देने की अपील की है। इसी बीच कोरोना की गंभीरता और खौफ लोगों में दिख रहा है। जिसका उदाहरण शुक्रवार की शाम सदर कोतवाली में देखने को मिला।
देश में कोरोना से अब तक 4 मौतें हो चुकी हैं वहीं 200 से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो करीब 9 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और इलाज से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, परंतु यह तब के हालात हैं जब कोरोना अपनी पहली स्टेज से निकलकर दूसरी स्टेज में पहुंचा है। ऐसे में स्थिति कितनी भयावह हो सकती है इसका अंदाजा आसानी से लगाया नहीं जा सकता। शायद यही कारण है कि कोरोना को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है। जनता से सहयोग मांगा है, कुछ हफ्ते मांगे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी जनता कर्फ्यू में प्रदेश के हर नागरिक से पूर्ण समर्थन की अपील की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोगों से यह अपील की गई है कि वह अपने घरों से अनावश्यक बाहर न निकले, बहुत ज्यादा आवश्यकता होने पर ही घर से निकले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते रहे। किसी भी तरह के संदिग्ध के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग या पुलिस को सूचना दें, परंतु लोगों में खौफ तो फिर भी देखने को मिल रहा है। शायद यही कारण था कि शुक्रवार की शाम पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ कुछ पत्रकार एक स्थान पर बैठे थे जहां पर एक सिख युवक आता है और अपना नाम पता नोट कराने की बात पुलिस अधिकारी से कहता है। जिसके बाद पुलिस अधिकारी का उस सिख युवक से यह सवाल होता है कि ऐसा क्यों? वह युवक बताता है कि मैं टर्की से आया हूं बस फिर क्या था अचानक ही आसपास बैठे पत्रकार और पुलिस के कर्मचारी उससे दूर भाग जाते हैं। इससे यह प्रतीत होता है के लोग कोरोना को लेकर जागरूक तो हैं परंतु डरे हुए भी हैं। हम आपसे यह अपील करते हैं कि कोरोना वायरस से लड़ने में देश और प्रदेश की सरकार को अपना पूर्ण समर्थन दें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें।
ऐसा हुआ क्यों
आपको यह भी बताना जरूरी है कि ऐसा हुआ क्यों कि सभी पत्रकार व पुलिस अधिकारी टर्की से आए उस सिख युवक से दूर भाग खड़े हुए। ऐसा इसलिए हुआ कि मैगलगंज कस्बे के एक अधेड़ में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। उसके परिवार के 7 लोगों को सतर्कता के तौर पर आइसोलेशन वार्ड जिला अस्पताल में रखा गया है परंतु उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह पॉजिटिव मरीज भी टर्की से ही आया था। ऐसे में टर्की के नाम से ही मीडिया व पुलिस के लोग डर गए। हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल ही आला अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई। सिख युवक का नाम पता मोबाइल नंबर नोट करा दिया गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने काम में लग गई हैं।
Comments
Post a Comment