17 छात्रों को लखीमपुर लेकर पहुंची पहली बस, रात तक सौ छात्रों के पहुंचने की उम्मीद
रैपिड टेस्ट किट से करी जा रही है आने वाले सभी छात्रों की जांच
रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद होम क्वॉरेंटाइन के लिए जाएंगे सभी छात्र
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। जिले के करीब सौ परिवारों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से राहत मिलने जा रही है। राजस्थान कोटा में खीरी जिले के भी करीब 100 छात्र फंसे हुए थे जिन्हें बसों से खीरी पहुंचाया जा रहा है। इन सभी का मेडिकल परीक्षण सोमवार सुबह से शुरू कर दिया गया। पहले मेडिकल परीक्षण में अगर कोई छात्र पॉजिटिव मिलता है तो कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल लखनऊ भेजा जाएगा, अन्यथा सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।एसीएमओ डॉ. रविंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के उन छात्रों को अपने घर तक वापस लाया जा रहा है जो कोटा में पढ़ाई करते थे और लॉक डाउन के चलते वहां फंस गए थे। खीरी जिले के भी करीब 100 छात्र ऐसे हैं जो कोटा में फंसे हुए थे। रविवार की रात पहली बस कोटा से 17 छात्रों को लेकर लखीमपुर पहुंच गई है। इन सभी छात्रों से मिलने डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंचे हैं। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सोमवार रात तक कोटा से लखीमपुर करीब 100 छात्रों के पहुंचने की संभावना है इन सभी की भी जांच रैपिड टेस्ट किट से की जाएगी।
रैपिड टेस्ट किट से की जा रही जांच की रिपोर्ट 15 मिनट में ही आ जाती है। इस रिपोर्ट में जो छात्र पॉजिटिव पाए जाएंगे उनका सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। रैपिड टेस्ट किट की शुरुआत खीरी जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान पहली बार की जा रही है। इस टेस्ट किट से शरीर में एम्नाजिकल एक्टिविटीज को पकड़ा जा सकता है। यह एक एंटीजन/ एंटीबॉडी टेस्ट है। काफी हद तक इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई छात्र कोरोना से संक्रमित तो नहीं है।
माता पिता ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद
खीरी जिले के करीब सौ छात्र राजस्थान के कोटा में लॉक डाउन के चलते फंसे हुए थे। इन सभी छात्रों के माता-पिता व परिवारी जन इस बात को लेकर बेहद परेशान थे कि ऐसी महामारी के दौरान उनके बच्चों का ध्यान कौन रखेगा, कैसे वह सुरक्षित रहेंगे? इन सब की चिंता का समाधान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर दिया तो सभी ने राहत की सांस ली है। इसी के साथ सभी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाथ जोड़कर धन्यवाद किया है।
Comments
Post a Comment