पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश छिदुआ व एक साथी
दो तमंचा समेत छह कारतूस बरामद
देव श्रीवास्तवलखीमपुर-खीरी। एसटीएफ बरेली व पुलिस की संयुक्त टीम ने बाइक पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे 25 हजार के ईनामी बदमाश व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से एक अपाचे बाइक, एक 315 बोर तमंचा मय तीन जिंदा कारतूस तथा एक 12 बोर तमंचा मय 3 जिंदा कारतूस बरामद हुई है।
एसपी खीरी पूनम द्वारा गुरुवार की शाम जानकारी देते हुए बताया गया कि बुधवार की रात बरेली एसटीएफ टीम के प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इनामी बदमाश लूट की घटना को अंजान देने लखीमपुर आ रहे है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक अजय पाल सिंह मय टीम महेवागंज आए। उन्होंने बताया कि 25 हजार का ईनामी बदमाश छिदुआ उर्फ चांद अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने के लिये आ चुका है। जिसके बाद कोतवाली सदर की एसओजी व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से रूद्रपुर तिराहा पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करनी शुरू की। चेकिंग के दौरान ही एक अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 84एफ 4635 पर सवार दो लोग निघासन की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया, जिस पर बाइक सवार लोग बाइक को मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से एक 315 बोर तमंचा मय कारतूस व एक 12 बोर तमंचा मय तीन कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम छिदुआ बंजारा उर्फ चांद पुत्र मुंशी उर्फ हुड्डा निवासी मोहल्ला अंसारी कस्बा अंलीगंज ऐटा तथा शाहिद उर्फ कातिया उर्फ बाबा पुत्र नसीर अहमद निवासी चम्मन नगरिया अलीगंज ऐटा बताया। बदमाशों ने बताया वह लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं और आज फिर वह लूट की घटना को अंजाम देने आए थे। बदमाशों ने बताया कि उनके द्वारा ही निघासन के गांव अदलाबाद से 80 भेड़ों व पलिया के बेलाटापर से 22 भेड़ों को लूटने की घटना अंजाम दी गयी थी। इसके अलावा धौरहरा के ग्राम बूचवा में मार्च माह में 20 भेड़ तथा ईसानगर में ग्राम उदयपुर बिलुतआ में पहली मार्च की रात एक जोड़ी भैंसा को भी चोरी किया गया था। बदमाशों ने बताया कि इन लूट की घटनाओं को अंजाम देने में उनका साथ साबिर पुत्र हजारी निवासी वजीरपुरवा व अफजाल पुत्र पैरू निवासी वजीरपुरवा, मेंहदी निवासी हासिमटांडा थाना भीरा, बब्लू पुत्र मंुशी उर्फ हुड्डा निवासी वजीरपुरवा व कस्बा थाना अलीगंज तथा असलम उर्फ पहलवान पुत्र अब्दुल करीम निवासी रिच्छा, थाना देवरनिया बरेली भी देता था। यह सब भेड़ खरीद लेते थे तथा मार्केट में बेचते थे तथा पैसों को आपस में बांट लिया करते थे। बदमाशों ने यह भी स्वीकार किया वह लोग रैकी करने आये थे, रैकी करने के बाद घटना को अंजाम देते थे। छिदुआ बंजारा पर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है, जिसकी कन्नौज पुलिस द्वारा काफी दिनों से तलाश चल रही थी। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली सदर के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्र, उपनिरीक्षक शिवप्रकाश पाण्डेय, उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव, उपनिरीक्षक क्राइम ब्रांच सुरेश पाल, उपनिरीक्षक अनिल सिंह, कांस्टेबिल शराफत, पुनीत, मेहताब, विजय शर्मा, नीरज तिवारी, शिवम मिश्रा व राजेश सिंह थाना कोतवाली सदर समेत एसटीएफ बरेली की टीम थी।
Comments
Post a Comment