लॉक डाउन उल्लंघन को लेकर 9 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। लॉक डाउन उल्लंघन करने को लेकर नौ लोगों पर नीमगांव थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसी के साथ कुछ अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। यह सभी एक जगह एकत्र होकर लकड़ी काटने का प्रयास कर रहे थे।
नीमगांव थाना प्रभारी राजकुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि एसआई हीरालाल रावत क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जब वह देवरी गांव पहुंचे तो वहां अमेठी गांव के रुखसार हुसैन समेत दर्जनों लोग एक साथ खड़े दिखाई दिए। यह सभी लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे। इनके द्वारा बताया गया कि यह लकड़ी काटने के लिए आए हैं। जिसके बाद इन सभी को हिरासत में ले लिया गया। रुखसार हुसैन समेत 9 लोगों को धारा 144 के उल्लंघन व कोरोना बीमारी फैलाने की संभावना के चलते मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं कुछ अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। मौके से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment