गन्ना भुगतान में देरी को लेकर चार चीनी मिलों को प्रशासन का नोटिस

गन्ना भुगतान में देरी को लेकर चार चीनी मिलों को प्रशासन का नोटिस


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। जिले में चल रही चार चीनी मिलों द्वारा सत्र शुरू होने के बाद से अब तक कोई भी भुगतान न किए जाने को लेकर जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है। प्रशासन द्वारा चारों चीनी मिलों को नोटिस भेजा है। गन्ना किसानों का भुगतान तत्काल न करने पर इन चीनी मिलों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। रविवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने यह जानकारी पत्रकारों को दी है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 14 दिनों के भीतर ही गन्ना किसानों के भुगतान के आदेश को कुछ चीनी मिलों का प्रबंधन अनदेखा कर रहा है, इसकी शिकायत किसान नेताओं द्वारा जिला प्रशासन से की गई थी।

इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह जिले में चल रही चार चीनी मिलों को नोटिस देकर गन्ना किसानों के तत्काल भुगतान के निर्देश दिए हैं। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को ही गोविंद शुगर ऐरा चीनी मिल सहित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड चीनी मिल इकाई पलिया, गोला व खंभारखेड़ा को गन्ना किसानों के शीघ्र भुगतान के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। प्रबंधन द्वारा जल्द ही भुगतान न किए जाने पर इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी भुगतान को लेकर हो रही देरी पर जिला प्रशासन द्वारा इन्हें सचेत किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 14 दिनों के भीतर गन्ना किसानों के भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में मिल प्रबंधन द्वारा की जा रही देरी के कारण गन्ना किसानों में आक्रोश है। अगर मिल प्रबंधन द्वारा जल्द ही किसानों के भुगतान न किए गए तो प्रशासन द्वारा चारों चीनी मिलों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Comments