वीडियो- भगवान चित्रगुप्त पर आपत्ति जनक टिप्पणी को लेकर कपिल शर्मा मांगे माफी- विवेक श्रीवास्तव
तूल पकड़ता जा रहा है कमेडी शो में श्री चित्रगुप्त आस्था से खिलवाड़ के विरोध का मामला
भगवान चित्रगुप्त का मखौल उड़ाने के विरोध में कमेडी शो के खिलाफ नोएडा से किसी बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट
अनिल कुमार श्रीवास्तव
केडीएस न्यूज डेस्क
नोएडा-
सभी जीवधारियों के कर्मो का लेखा जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त का मखौल टीवी पर्दे पर उड़ाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मजाकिया ताने बाने से बुने कपिल शर्मा कमेडी शो पर भगवान चित्रगुप्त आस्था पर अशोभनीय दृश्य से आक्रोशित तमाम कलमकारों, संगठनों ने सामाजिक संचार माध्यमों पर विरोध दर्ज करवाना शुरू कर दिया है। उधर मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक्शन में आई नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उक्त टीवी शो के प्रमुख कपिल शर्मा ने सार्वजनिक माफी नही मानी तो लॉक डाउन समाप्त होने के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
देखें वीडियो
https://youtu.be/IlRaOL7p-XQ
उपहास उड़ाते हुए मजाकिया अंदाज में उनके दृश्य प्रस्तुत किये गए थे
मालूम हो कि टीवी पर्दे पर हास्य अदाकारी मामले में खासी लोकप्रियता अर्जित करने वाले कमेडी शो की 126 वी कड़ी में विगत 28 मार्च को अक्षरदाता, बुद्धिदाता भगवान चित्रगुप्त का सांकेतिक उपहास उड़ाते हुए मजाकिया अंदाज में उनके दृश्य प्रस्तुत किये गए थे। इतना ही नही भगवान चित्रगुप्त का सम्बोधन विचित्रगुप्त से भी किया गया।सारी कायनात का लेखा जोखा रखने वाले जगत न्यायाधीश के प्रति उपहास से भरे दृश्य आस्थावानों को नागवार गुजरे। कपिल शर्मा को अब तक सिर माथे पर बिठाने वाली जनता यह खबर आते ही विरोध पर उतर आई। लॉक डाउन का पालन करते हुए आस्थावानों ने सामाजिक संचार माध्यमों पर विरोध शुरू कर दिया। जहाँ एक तरफ ट्विटर पर ट्वीट कर माफी की मांगे उठने लगी वही फ़ेसबुक व्हाट्सएप आदि पर खासा विरोध देखने को मिला। बात जहां तक पहुंची वहां हास्य कलाकार के रूप में जाने जाने वाले कपिल शर्मा विलेन के रूप में उभर कर आने लगे।
नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कलाकार कपिल शर्मा ने इस विषय पर माफी नही मांगी तो लॉक डाउन समाप्त होने के बाद व्यापक विरोध होगा। कमेटी के राष्ट्रीय सहसंयोजक विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि आस्था से खिलवाड़ के मामले को लेकर वो लॉक डाउन समापन के बाद कपिल शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर न्यायिक लड़ाई भी लड़ेंगे। कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक अशोक श्रीवास्तव, रास्ट्रीय पदाधिकारी अनुरंजन श्रीवास्तव, विकल कुलश्रेष्ठ, विशाल श्रीवास्तव , शुब्रांशु श्रीवास्तव, सहित दर्जनों युवाओं ने कुलदेवता के अपमान को लेकर मोर्चा खोल दिया है जिसका असर शोषल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। ग्रेटर नोएडा से संजय श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, राघवेंद्र श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव आदि लोगो ने भी विरोध दर्ज करवाया है। भगवान चित्रगुप्त के अपमान से आक्रोशित लखीमपुर कायस्थ समाज ने भी लॉक डाउन समापन के बाद बड़ी लड़ाई के संकेत दिए हैं। फिलहाल सभी कलमकारों, कायस्थो व प्रबुद्धजनों का गुस्सा सामाजिक संचार माध्यमों पर साफ देखने को मिल रहा है।लखीमपुर से शशिकांत श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, प्रशांत लाला, विक्की सक्सेना, मुकेश श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव जुग्गी, विकास श्रीवास्तव आदि ने शोषल मीडिया पर विरोध का विगुल फूंक दिया है। इसी प्रकार देश भर के तमाम संगठन, कलमकार व प्रबुद्ध वर्ग, चित्रांश कपिल शर्मा कमेडी शो के इस आस्था से मजाक सम्बन्धी कृत्य के विरोध में लामबंद होते दिख रहे हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन की वजह से यह विरोध अभी आभासी पटल पर है लेकिन संवेदनाएं, भावनाएं तीव्रता के साथ आपस मे जुड़ रही हैं। अधिकतर आस्थावानों ने इस शो का बहिष्कार भी शुरू कर दिया है।
जल्द मुकदमा दर्ज होगा कपिल शर्मा के ऊपर
ReplyDelete