राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सम्मानित हुए स्वच्छता कर्मी
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखीमपुर के स्वयंसेवकों द्वारा आवास विकास बस्ती व काशीराम आवास कालोनी गढ़ीरोड पर स्वच्छता कर्मियों को अंगवस्त्र देकर पुष्पार्चन कर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ जारी युद्ध में स्वच्छता के माध्यम से यह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्यप्रमुख आशीष द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि स्वच्छता कर्मियों की इसको रोना आता है महत्वपूर्ण भूमिका है स्वच्छता के बिना कुछ भी संभव नहीं है ऐसे में यह भी कोरोना योद्धा ही हैं इनका सम्मान सभी देशवासियों को करना चाहिए इस कार्यक्रम के दौरान
ऐसा करते समय संघ के स्वयंसेवकों ने सोशल डिसटेंसिंग का भी भरपूर ख़याल रखा।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने लखीमपुर की सभी 30 बस्तियों में अपनी टोलियों के माध्यम से इस प्रकार के सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है। कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में शामिल सभी ऐसे योद्धाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करने की योजना बनाई है।
स्वच्छता कर्मी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने वालों में नगर महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्यप्रमुख आशीष, नगर सेवा प्रमुख प्रेम, मुख्यशिक्षक राजीव, शाखा कार्यवाह कृष्णकुमार, अध्यापक संजय, शिवम, अनिल इत्यादि स्वयंसेवक व अन्य बंधुजन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment