ईदगाह पर नहीं, घरों में पढ़ी जाये ईद की नमाज
भीरा थाना परिसर में एसडीएम पूजा यादव व सीओ ने की धर्म गरुओं के साथ बैठक
निर्देशों का पालन न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
लखीमपुर-खीरी। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एसडीएम पलिया पूजा यादव व सीओ रविंद्र कुमार वर्मा ने भीरा थाना परिसर में ईद के पर्व को लेकर थाना परिसर में धर्म गुरुओं के साथ बैठक और उन्हें ईद की नमाज ईदगाह में ना पढ़कर अपने अपने घरों में पढ़ने की बात कही। बुधवार को थाना परिसर के सभागार में ईद के पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। पीस कमेटी बैठक एसडीएम पलिया पूजा यादव व सीओ गोला रविंद्र कुमार वर्मा की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस दौरान मौजूद धर्म गुरुओं ने दोनों अधिकारियों से अपने सवाल किए तथा दोनों अधिकारियों ने धर्म गुरुओं के सवालों के जवाब देते हुए निर्देशित किया कि ईद की नमाज ईदगाह पर नहीं पढ़ी जाएगी तथा अलविदा की नमाज पूर्व में पढ़ी जा रही जुमे की नमाज की तरह ही अता की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि सभी को जिम्मेदारी से सोशल डिस्टेंस का पालन करना है। तथा प्रेम पूर्वक ईद का त्यौहार मनाना है। इस दौरान सभी मस्जिदों के पेश इमाम, मौलाना तथा क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। बैठक के पश्चात थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने निर्देशों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही।
Comments
Post a Comment