भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी

भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी


पसगवां-खीरी। भाजपा के महामंत्री को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी देना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
  जानकारी के अनुसार, पसगवां थाना क्षेत्र के ग्राम भौनापुर के रहने वाले भाजपा जिला महामंत्री मनोज वर्मा पुत्र सुरजन लाल का दिव्यांश भदौरिया उर्फ दीपू पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम चकमनोहर से पुराना विवाद चल रहा था। जिसका पिछले वर्ष सुलह समझौता भी हो गया। तब से दोनों पक्षों में किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन 24 मई को दिव्यांश के यहां शराब पकड़ी गयी। पुलिस द्वारा कार्यवाही को लेकर दिव्यांश को शक हुआ कि यह शराब मनोज वर्मा ने पकड़वाई है। जिसको लेकर दिव्यांश उर्फ दीपू ने 25 मई को अपने मोबाइल नंबर 9648084243 के द्वारा मनोज वर्मा के वाट्सएप पर जान से मारने व काट डालने की धमकी दी। जिसको भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने संज्ञान में लेते हुए 26 मई को उक्त दिव्यांश उर्फ दीपू पर थाना पसगवां में कई धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत कराया। मुकदमा के बाद पुलिस अभियुक्त की तलाश में लगी है।

Comments