हर हाल में हो प्रोटोकॉल का पालन, बैठक का डीएम ने दिया निर्देश

हर हाल में हो प्रोटोकॉल का पालन, बैठक का डीएम ने दिया निर्देश


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। गुरूवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार सिंह प्रथम की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट कर्मियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। आयोजित बैठक में होम क्वारेंटाइन किये गये विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों के प्रवासी श्रमिकों द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल पालन करने सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों की सक्रियता के सम्बन्ध जानकारी मांगी। 
  बताते चले कि डीएम के निर्देश पर प्रत्येक कलेक्ट्रेट कर्मी द्वारा प्रतिदिन क्वारेंटाइन किये गये प्रवासी श्रमिकों से बात कर अद्यतन स्थिति की जानकारी एकत्र की जाती है कि आशा बहन एवं बीट कांस्टेबल ने उनके घर का भ्रमण किया या नहीं, उनके घर के बाहर फ्लायर लगाया गया है अथवा नहीं। उन्हें किसी प्रकार के लक्षण तो नहीं है, वह परिवार से पृथक रहते है या नहीं, जैसे तमाम बिन्दुओं पर जानकारी लेते हुए उन्हें होम क्वारेन्टाइन के महत्वता के बारे में भी बताते है। 
 बताते चले कि जिले में बड़े पैमाने पर विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों से आये प्रवासी श्रमिकों पर प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर बनाए गये ट्राजिंट प्वाइंटों पर मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई और उन्हें खाद्यान्न किट प्रदान करते हुए होम क्वारेंटाइन में भेजा गया। होम क्वारेन्टाइन में रखे गये प्रवासी श्रमिकों पर निगरानी हेतु शहरी क्षेत्र में सम्बन्धित सभासदों की अध्यक्षता में गठित 182 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गठित सम्बन्धित ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित 1167 निगरानी समितियों द्वारा उन पर निगाह रखी जा रही है। 

Comments