लोभियों द्वारा विवाहिता को घर से गया निकाला
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर लगायी न्याय की गुहार
पसगवां-खीरी। पसगवां क्षेत्र के अन्तर्गत एक विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिये मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के छह लोगों पर मारपीट व दहेज एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली पसगवां क्षेत्र के ग्राम पसगवां की रहने वाली अवन्तिका उर्फ संजू मिश्रा पुत्री नंदकिशोर शुक्ला ने ससुराल वालों पर मारपीट व दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पसगवां में प्रार्थना पत्र दिया। अवंतिका ने कहा कि मेरी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व जनपद सीतापुर के थाना महोली के ग्राम शील्हापुर में शिवम मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा के साथ हुई थी। पिता ने अपनी सामथ्र्य के हिसाब से दान-दहेज दिया लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे। जिसको लेकर आये दिन मारपीट व गाली-गलौज कर प्रताड़ित करते थे। 18 मई को उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। घर वापस लाने के एवज में तीन लाख रुपये और चार बीघा जमीन की मांग की, जिसको लेकर पिता-पुत्री ने असमर्थता जताई। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग 20 मई को पीड़ित महिला के घर शाम करीब पांच बजे आये और मांग की बात करने लगे। जिस पर पीड़ित महिला द्वारा मना करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता के साथ मारपीट की। मारपीट की आवाज सुनकर पीड़ित की मां निकली, तब तक ससुराल पक्ष के लोग जान से मारने की धमकी देकर घर से निकल गये। पीड़ित महिला ने पति शिवम, ससुर अनिल मिश्रा, सास अनीता पाण्डेय, ननद रूबी, शिवानी व दमाद रवि पांडे सहित छह लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज, दहेज एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
Comments
Post a Comment