नेपालियों की भीड़ ने नेपाल जाने को लेकर किया प्रदर्शन

नेपालियों की भीड़ ने नेपाल जाने को लेकर किया प्रदर्शन




लखीमपुर-खीरी। पलिया नगर के मेला गेट पर सैकड़ों नेपालियों की भीड़ ने बार्डर तक जाने की जिद को लेकर प्रदर्शन किया। जिसकी मिली सूचना के बाद सीओ राकेश कुमार नायक, कोतवाल विद्याशंकर शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ नेपालियों को समझाने के लिए पहुंचे लेकिन नेपालियों ने उनकी बात नहीं सुनी। नेपाल बार्डर तक भेजे जाने की बात पर नेपाली माने। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के बाद बसों से नेपालियों को नेपाल बार्डर तक भेजे जाने की व्यवस्था देर शाम तक की जा रही थी। बताते चलें कि भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा बार्डर के निकट स्थित पलिया नगर के लिए भारतीय महानगरों से लौटे प्रवासी श्रमिक आफत बने हुए हैं। बीते तीन दिनों में सैकड़ों की संख्या में नेपाली मजदूर भारत के विभिन्न महानगरों से पलिया आ चुके हैं। जिनको नेपाल सरकार लेने से मना कर रही है। आधा दर्जन से अधिक क्वारेंटाइन केन्द्र इन नेपाली नागरिकों से भरे पड़े हैं। इसके बाद भी उनकी आमद कम होने का नाम नहीं ले रही है। इनकी व्यवस्था करने में तहसील प्रशासन को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार को नेपाल जाने की मांग के लेकर सैकड़ों नेपालियों ने मेला गेट के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। रोड पर ही अपना सामान सट्टा रखकर सभी नेपाली बैठ गए। सूचना पर सीओ राकेश कुमार नायक, कोतवाल विद्याशंकर शुक्ला दलबल के साथ पहुंचे और नेपालियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन नेपालियों ने पुलिस की एक बात नहीं सुनी और केवल नेपाल बार्डर तक ही छोड़ने की बात पर अड़े रहे। उधर नेपाल सरकार के खिलाफ विरोध, तहसील प्रशासन व समाजसेवियो के प्रयास के बाद पांच सौ नेपाली तथा पांच सौ भारतीयों के आदान प्रदान पर सहमति बनी। जिसके बाद यहां रूके हुए नेपालियों को पुलिस बसों से बार्डर तक भेजने की व्यवस्था देर शाम तक करती रही। 

Comments