सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से पूरे भारत के 10 लाख लोग एक साथ करेंगे योग- योग गुरु मंगेश त्रिवेदी

सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से पूरे भारत के 10 लाख लोग एक साथ करेंगे योग- योग गुरु मंगेश त्रिवेदी 


लखीमपुर-खीरी। फेसबुक यूट्यूब और इंस्टाग्राम द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से योग करो संस्था द्वारा 10 लाख लोगों को योग दिवस पर योग कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है योग गुरु मंगेश त्रिवेदी इन सभी को लाइव योग कराएंगे इसके लिए संस्था ने सभी तैयारियों को शुरू कर दिया है।

योग गुरु मंगेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि षष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में लखीमपुर के योग गुरु मंगेश त्रिवेदी संस्थापक योगा करो डॉट कॉम एवं स्यात संस्था के द्वारा 10 लाख लोगों को उनके घरों में फेसबुक लाइव, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, के माध्यम से योग कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

घर-घर मे योग पहुंचे जिसके लिए प्रत्येक जिले में जिला कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक समन्वयक व तहसील प्रभारी नियुक्त कर योजना बनाई गई है,। इसी क्रम में इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी मधुरेश शर्मा उत्तर प्रदेश सह संयोजक एवं जॉइनिंग कमेटी हेड करन गोदवानी लखीमपुर शहर कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।


उनकी टीम के द्वारा नगर पालिका अध्यक्षा निरुपमा मौनी बाजपेई से मिलकर उनको योगा करो के इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई है। अध्यक्ष ने इन दोनों संस्थाओं की सराहना करते हुए अपना योगदान देने की बात कही और साथ ही शहर में प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग्स भी लगवाई।

Comments