आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने लांच की विश्व की पहली योग बादाम पोस्टर श्रंखला
लखीमपुर खीरी। 150 तरह के योग आसनों को छोटे-छोटे बादाम ऊपर बना कर चित्रकार अमन गुलाटी ने बादाम चित्रकला श्रंखला बनाई है जिसका उद्घाटन रविवार को लखनऊ स्थित अपने आवास पर आयुष मंत्री द्वारा किया गया। इस दौरान आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने योग के प्रति अमन के लगाव और उनकी पेंटिंग की सराहना की।
योग बादाम पोस्टर श्रंखला के उद्घाटन के बाद अपने गृह जनपद लखीमपुर पहुंचे अमन गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को समर्पित विश्व की पहली बादाम पोस्टर श्रंखला बनाई है। जिसका उद्घाटन आज प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री ने धर्म सिंह सैनी ने अपने आवास पर किया। अमन ने बताया कि उन्होंने इस श्रंखला में योगा के 150 से अधिक आसनों को अलग-अलग बादाम के ऊपर दर्शाया है। उनका मुख्य उद्देश्य समाज में योगा के प्रति जागरूकता फैलाना है। अमन ने इस श्रंखला की एक वीडियो सीरीज भी बनाई है। जिसे आयुष मंत्री के द्वारा लांच किया गया है। आयुष मंत्री ने अमन की इस सीरीज की खूब प्रशंसा की है कहा। कि अमन को इस अद्भुत सीरीज को बनाने के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं। अमन के साथ अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह व उनके पिता प्रदीप सिंह गुलाटी सहित उनके छोटे भाई मनन सिंह गुलाटी भी मौजूद रहे। इस मौके पर अमन ने कस्तूरबा गांधी केंद्र ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर पीसी रयालु का विशेष आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment