देश का यह योग गुरु जो प्रधानमंत्री के सपने को जी रहा है

देश का यह योग गुरु जो प्रधानमंत्री के सपने को जी रहा है


प्रधानमंत्री के सपने को साकार कर रहे योग गुरु मंगेश त्रिवेदी, लाखों को कराया योग

योग दिवस पर 15 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइव किया योग

केडीएस न्यूज़ डेस्क
देव श्रीवास्तव

दिल्ली- कोरोना महामारी के बीच अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में योगा करो संस्था द्वारा उठाया गया कदम बड़ी सफलता लेकर आया है 10 लाख लोगों को डिजिटल माध्यमों से योगा कराने का जो लक्ष्य संस्था निर्धारित किया था उसके सापेक्ष शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 15 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइव योग किया है। वहींं अभी संस्था को बहुत से आंकड़े मिलना बाकी है।

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाकरो के प्रदेश संयोजक मनीष मिश्र ने बताया योगाकरो के फाउंडर योग गुरु मंगेश त्रिवेदी के 10 लाख लोगों विभिन्न डिजिटल माध्यमोंं से योग से जोड़ने के संकल्प को योग प्रेमियों ने सिद्धि दिलाई है। जी न्यूज़ के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव 15 लाख के ऊपर लोगोंं ने देखा तथा साथ में ही अपने घर पर रहकर परिवार के साथ योग किया। कोरोना काल के चलते योग गुरु मंगेश त्रिवेदी ने प्राणायाम के बारे में भी लोगो को विधिवत जानकारी दी। साथ ही अन्य विभिन्न आसनों के बारे में बताया व सिखाया, नॉर्थजोन उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के संयोजक ऋतुराज बाजपाई ने बतायाकी जैसाकि कोरोना के चलते इस वर्ष योग दिवस को खुले मौदान में न करके अपने अपने घरों से ही करने आयुष मंत्रालय के निर्देशन में कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास करने को कहा गया था। जिसके चलते योगा करो ने इस संकल्प से लोगो को डिजिटल माध्यमो से जोड़ने का प्रयास किया गया। योग गुरु मंगेश त्रिवेदी के इस आवाह्न का लोगोंं ने स्वागत किया और विभिन्न डिजिटल माध्यमोंं से घर रहकर योग किया। कुछ डेटा हमारे पास आ चुका कुछ दो से तीन दिन में उपलब्ध हो जाएगा। इस कार्यक्रम में 26 राज्योंं के 300 जिलों के 3000 संयोजकोंं के माध्यम से क़रीब 10 लाख और लोगों भाग लिया। योगाकरो ने भाग लेने वाले योग प्रेमियों को योगा करो हृदय से आभार व्यक्त करता है तथा निरंतर योग करने का निवेदन करता है क्योंकि कोरोना हमारी इम्युनिटी पावर से ही हारेगा, इसलिए हमें अपने इम्युनिटी पावर को मजबूत करने के लिए नित्य योग करना चाहिए। हमारे देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व योग दिवस देकर एक बहुत बड़ा उपहार दिया है जो कि "सर्वे भवन्तु सुखिनः को चरित्रार्थ करता है"। हम सब अपने प्रधानमंत्री जी के प्रयासों को निरंतर आत्मसात करते हैंं। उनकी हर चीज हमे वृहदस्तर की ऊंचाइयों की ओर लेकर चलती है। योगाकरो उनके निर्देशन का सदैव पालन करता है। योगाकरो के साथ भारत विकास परिषद, स्ववित्त पोषित विद्यालय संघ, जेसीआई, लायन्स क्लब, श्री हरि चरण सेवा संस्थान आदि ने बढ़चढ़कर सहयोग किया। अवध संयोजक अंकुर शुक्ला, लखनऊ मंडल संयोजक अंकित त्रिवेदी, 
आईटी प्रभारी अर्पण मिश्र, मधुरेश तथा राहुल यादव ने  विभिन्न माध्यमोंं से लोगोंं को  योगाकरो से जोड़ा, प्रदेश संयोजक मनीष मिश्र ने इस कार्य मे मीडिया के साथियोंं का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने लोगोंं के स्वास्थ्य हित के लिए इस पहल अपना अद्भुत सहयोग दिया। जिनके बिना शायद हम इतना वृहद लक्ष्य न प्राप्त कर पाते।

Comments